फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटBAN vs NZ: कप्तान टॉम लाथम और एजाज पटेल के दम पर न्यूजीलैंड ने जीता आखिरी टी-20 मुकाबला, बांग्लादेश ने 3-2 से किया सीरीज पर कब्जा

BAN vs NZ: कप्तान टॉम लाथम और एजाज पटेल के दम पर न्यूजीलैंड ने जीता आखिरी टी-20 मुकाबला, बांग्लादेश ने 3-2 से किया सीरीज पर कब्जा

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 27 रनों से हराया। पांचवां टी-20 मैच गंवाने के बावजूद बांग्लादेश...

BAN vs NZ: कप्तान टॉम लाथम और एजाज पटेल के दम पर न्यूजीलैंड ने जीता आखिरी टी-20 मुकाबला, बांग्लादेश ने 3-2 से किया सीरीज पर कब्जा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 10 Sep 2021 07:34 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 27 रनों से हराया। पांचवां टी-20 मैच गंवाने के बावजूद बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लाथम की अर्धशतक और फिन एलेन के बल्ले से निकले 41 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट गंवाकर 134 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार दूसरी बड़ी टीम को पीटा है। इससे पहले मेजबानों ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर रौंदा था।

 

162 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लिटन दास (10) एजाज पटेल की फिरकी में फंसकर अपना विकेट गंवा बैठे। सौम्या सरकार भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (3) को रचिन रविंदर ने आंखें जमाने का मौका कोई मौका नहीं दिया। अफीफ हुसैन ने 33 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। कप्तान महमुदुल्लाह ने 23 रनों का योगदान दिया। कीवी टीम की ओर से एजाज पटेल ने 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके। 

IND vs ENG: ईसीबी सीईओ ने बताया, कोरोना के चलते नहीं, बल्कि इस वजह से रद्द हुआ पांचवां टेस्ट मैच

इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धमाकेदार रही और फिल एलेन ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। एलेन ने पहले विकेट के लिए रचिन रविंदर के साथ मिलकर 5.4 ओवर में 58 रन जोड़े। रविंदर 17 रन बनाकर शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए, इसके एक गेंद बाद ही फिन एलेन भी 24 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर चलते बने। तीसरे नंबर पर उतरे कप्तान टॉम लाथम ने पारी को एक छोर से संभाल कर रखा और अर्धशतक जमाया। जिसके चलते कीवी टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें