न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। मैच से पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन ने ऐसा कुछ किया, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मैच से पहले विलियमसन ने कैरेबियाई खिलाड़ी कीमर रोच को गले से लगाया। कुछ दिन पहले रोच के पिता का निधन हुआ था, और उन्हें सांत्वना देते हुए विलियमसन ने उन्हें गले लगाया। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। फैन्स ने लिखा कि है इस फोटो को देखकर उनके मन में विलियमसन की रिस्पेक्ट और बढ़ गई है।
पांड्या को लेकर मांजरेकर का यू-टर्न, कहा- उन्होंने मुझे गलत साबित किया
कैरिबियाई टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज खेली गई थी, जिसका आखिरी मैच बारिश में धुल गया था, जबकि पहले दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। कीमर रोच के पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं।
पर्सनल इमरजेंसी के चलते LPL बीच में छोड़कर लौटे शाहिद अफरीदी
Kemar Roach lost his father recently. Even more respect for Kane Williamson for this show of support.#NZvWI #NZvsWI pic.twitter.com/wiMsTIeueq
— CricBlog ✍ (@cric_blog) December 3, 2020
I have never seen such a civilised and sympathetic n loveable cricketer in the history of cricket ...kane willianson ...u r superb
— Mohd Aslam (@MohdAsl39426580) December 3, 2020
केन विलियमसन को अपनी खेल भावना के लिए जाना जाता है और उनकी लोकप्रियता सिर्फ न्यूजीलैंड में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है। मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने 14 रनों पर विल यंग के रूप पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद टॉम लैथम और विलियमसन ने मिलकर टीम को संभाला। लाथम 86 रन बनाकर आउट हुए।