न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, तीसरे वनडे में 6 विकेट से चटाई धूल
न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से धूल चटाते हुए यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ा था, वहीं पहला मैच 198 रन से जीता था।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हेमिल्टन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में 6 विकेट से हराकर तीन मैच की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। टेस्ट सीरीज के बाद मेजबानों ने श्रीलंका का वनडे में भी सूपड़ा साफ किया है। न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 198 रनों के बड़े अंतर से जीता था, वहीं सीरीज का दूसरा मैच बारिश के चलते बिना टॉस हुए धुल गया था। हेमिल्टन वनडे में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 157 रनों पर सिमट गया था, इस स्कोर को कीवी टीम ने 32.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो विल यंग रहे जिन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं इस दौरान उनका साथ हेनरी निकोल्स ने 44 रन बनाकर दिया। यह सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के वर्ल्ड कप 2023 के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो गया है, वह 44 साल में पहली बार क्वालीफायर मैच खेलेगा।
श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे नहीं कर पाई क्वालीफाई, जानें अब कैसे मिल सकता है मौका
बात न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे की करें तो, श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कीवी गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम 41.3 ओवर में ही सिमट गई। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जो 50 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे, उन्होंने 57 रनों की पारी खेली। श्रीलंकाई इनिंग में 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड के लिए मेट हैनरी, शिप्ले और मिशेल ने 3-3 विकेट चटकाए।
GT vs CSK मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कीवी टीम ने 21 रन पर तीन प्रमुख विकेट खो दिए थे, मगर इसके बाद एक छोर से रन बनाने का जिम्मा विल यंग ने उठाया और वह अंत तक नाबाद रहे।