फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटखिलाड़ियों के चोटिल होने से घबराया बीसीसीआई, ऋद्धिमान साहा को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने से रोका

खिलाड़ियों के चोटिल होने से घबराया बीसीसीआई, ऋद्धिमान साहा को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने से रोका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बंगाल की ओर से फिलहाल रणजी मैच खेलने से मना कर दिया है। टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट से परेशान है और...

खिलाड़ियों के चोटिल होने से घबराया बीसीसीआई, ऋद्धिमान साहा को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने से रोका
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Jan 2020 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बंगाल की ओर से फिलहाल रणजी मैच खेलने से मना कर दिया है। टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट से परेशान है और साहा को चोटिल होने से बचाने के लिए रणजी ट्रॉफी में फिलहाल खेलने से मना कर दिया है। शिखर धवन कंधे की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि ईशांत शर्मा भी चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों की चोट को लेकर बीसीसीआई काफी सतर्क हो गया है।

साहा उंगली के ऑपरेशन से उबर रहे हैं और बंगाल की ओर से उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच खेलना था। भारत और बांग्लादेश के बीच नवंबर में कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान 35 साल के इस विकेटकीपर के दांए हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। बंगाल के कोच अरुण लाल ने हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम की पारी और 303 रन से जीत के बाद कहा, 'दिल्ली के खिलाफ (रविवार से ईडेन गार्डन्स में) मैच के लिए साहा उपलब्ध नहीं होंगे। मुझे लगता है बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें मना किया है।'

गंभीर ने पंत के फ्यूचर पर उठाए सवाल, जानिए राहुल को लेकर क्या कहा

BBL 2020: बॉलर से भिड़ा बल्लेबाज, हवा में उड़कर गिरा धड़ाम से- Video

उन्होंने कहा, 'वो टीम में होते तो अच्छा होता लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।' साहा रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू होगी। बंगाल को अपने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और तेज गेंदबाज इशान पोरेल की कमी खलेगी जो भारत-ए टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे की टीम में है। ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, हालांकि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें