फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान, इन धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान, इन धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मैट हेनरी की वापसी हुई है जो पसली की चोट के चलते वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान, इन धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 06:32 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मैट हेनरी की वापसी हुई है। हेनरी पसली की चोट के चलते वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए थे। वेस्टइंडीज को न्यूजीलैंड ने कैरेबियन धरती पर पहली बार वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड पहला मुकाबला 6 सितंबर को केर्न्सो के काज़ली स्टेडियम में खेलेगी। सीरीज के अन्य दो मुकाबले इसी मैदान पर 8 और 11 सितंबर को खेले जाएंगे।

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में इस टीम ने बनाई जगह, साफ हुआ एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल, जानें पूरी डिटेल

चैपल-हैडली ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की इस टीम में ईश सोढ़ी को छोड़कर बाकी खिलाड़ी वही हैं जो वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे। मैट हेनरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े बेन सियर्स के साथ ग्लेन फिलिप्स ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी जगह बनाई है। इस वजह से हेनरी निकोल्स और विल यंग को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं काइल जैमीसन और एडम मिल्ने चोट के चलते बाहर हैं।

इरफान पठान के साथ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी! विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर डेढ़ घंटे बीवी-बच्चों के साथ खड़े रहे

इस टीम की अगुवाई केन विलियमसन ही करते हुए दिखाई देंगे जो चोट के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को लेकर विलियमसन ने कहा 'ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारी बड़ी प्रतिद्वंद्विता है; यह हमेशा प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर होता है, और टीम वास्तव में इसके लिए तत्पर रहती है। आप चैपल-हैडली ट्रॉफी सीरीज देखकर बड़े हुए हैं और महान लड़ाइयों को याद कर रहे हैं, इसलिए एक और अध्याय का हिस्सा बनना बहुत खास है।'

टीम में सलेक्शन नहीं हुआ तो इस 35 साल के क्रिकेटर ने पूछा सवाल- उम्र एक चयन पैमाना क्यों है?

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (C), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (WK), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, टिम साउदी

ऑस्ट्रेलिया टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, एरोन फिंच (C), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें