फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटन्यूजीलैंड के लिए WC से पहले बुरी खबर, विलियमसन को लग गई है गंभीर चोट

न्यूजीलैंड के लिए WC से पहले बुरी खबर, विलियमसन को लग गई है गंभीर चोट

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि कप्तान केन विलियम्सन की चोट असामान्य प्रकृति की है और साथ ही उम्मीद जताई कि वह बहुत जल्द मैदान पर वापसी करेंगे। केन विलियम्सन वेलिंग्टन में बांग्लादेश के...

न्यूजीलैंड के लिए WC से पहले बुरी खबर, विलियमसन को लग गई है गंभीर चोट
आईएएनएस। ,वेलिंग्टन। Tue, 12 Mar 2019 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि कप्तान केन विलियम्सन की चोट असामान्य प्रकृति की है और साथ ही उम्मीद जताई कि वह बहुत जल्द मैदान पर वापसी करेंगे। केन विलियम्सन वेलिंग्टन में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। कंधे में चोट की वहज से वह दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी और 12 रन से जीता। स्टीड ने कहा, 'यह चोट असामान्य (रेअर) है। मुझे लगता है कि उन्होंने दुनिया में इससे पहले ऐसी चोट पांच बार ही देखी होगी। मुझे पता है कि फिजियो स्टाफ कह रहे थे कि हम इसे केस स्टडी बनाएंगे क्योंकि ऐसी चोट कम ही देखने को मिलती हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।'

Read Also: NZvsBAN; 2nd Test: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पारी और 12 रन से हराया

विलियमसन की चोट ऐसी कि बन सकती है 'केस स्टडी'
कोच ने बताया कि विलियम्सन पहले भी इस तरह की चोटों से गुजर चुके हैं और वह फिर पूरी तरह से फिट होकर लौटे हैं। आगामी 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्टीड ने यह भी संकेत दिए कि अगर केन विलियम्सन पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने से रोक सकता है। किवी कोच ने कहा, 'हमने जैसे उम्मीद लगाई है, अगर चीजें उसी तरह से आगे बढ़ती हैं तो फिर आईपीएल में उनके लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन वह भी जानते हैं कि अगर वह शत प्रतिशत फिट नहीं रहते हैं तो हम उन्हें कुछ दिन और रोक सकते हैं। हम सुनिश्चित होना चाहेंगे कि वह आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट रहें।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें