फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटकीवी टीम के प्रदर्शन से निराश आकाश चोपड़ा, कहा- पहले जैसा दम नहीं रहा, आधे खिलाड़ियों के बारे में तो पता भी नहीं

कीवी टीम के प्रदर्शन से निराश आकाश चोपड़ा, कहा- पहले जैसा दम नहीं रहा, आधे खिलाड़ियों के बारे में तो पता भी नहीं

भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि उनकी नजर में न्यूजीलैंड की टीम कमजोर बन चुकी है। उन्होंने कहा कि वे अब वह शक्तिशाली टीम नहीं है जो वो हुआ करते थे।

कीवी टीम के प्रदर्शन से निराश आकाश चोपड़ा, कहा- पहले जैसा दम नहीं रहा, आधे खिलाड़ियों के बारे में तो पता भी नहीं
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 05:53 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती। कीवी टीम मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के लिए जानी जाती रही है, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की और दो बार 350 के स्कोर को पार किया। टी20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कीवी टीम को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। उनका मानना है कि इस टीम में पहले जैसा दम नहीं है। 

आकाश चोपड़ा ने भारत के खिलाफ आगामी T20I सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम को कमजोर बताते हुए कहा कि उनके पास अब वह शक्तिशाली टीम नहीं है जो वे हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि वह उनकी टीम के आधे खिलाड़ियों को नहीं जानते हैं। 

चोपड़ा ने कहा, ''विपक्षी टीम बहुत दिलचस्प है। सबसे पहले मिशेल सेंटनर कप्तान हैं। आप और मैं उनकी टीम के आधे लोगों को नहीं जानते हैं। वे अब उतनी पावरफुल टीम नहीं रहे, जो वे हुआ करते थे।''

IND vs AUS : बीसीसीआई सेलेक्टर ने बता दी सरफराज को नजरअंदाज करने की वजह- रडार पर है, लेकिन...

आकाश चोपड़ा ने कहा कि न्यूजीलैंड कमजोर टीम बन गई है। टीम में वह ताकत नहीं है जो एक बार थी। उन्होंने आगे कहा, ''ये हल्की कमजोर टीम बन चुकी है। जब आप न्यूजीलैंड की टीम को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि टीम में दम नहीं है। डेवोन कॉनवे ने पिछले मैच में शतक लगाया था और यहां भी वह शतक लगा सकते हैं।''
 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।