World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड की टीम का ऐलान, दो अनुभवी खिलाड़ियों की हुई वापसी
ICC Cricket World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में दो अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो गई है, जो क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं थे।
ICC Cricket World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में दो अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है, जो काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। रूलोफ वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन को अगले महीने से भारत में शुरू हो रहे आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड की टीम में शामिल किया है।
यह जोड़ी उस टीम का हिस्सा नहीं थी, जिसने इस साल की शुरुआत में आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर विश्व कप में अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन उन्हें मैन इवेंट के लिए 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। वैन डेर मेरवे और एकरमैन दोनों नीदरलैंड की टीम के लिए भरपूर अनुभव लेकर आए हैं, जिसके कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स हैं।
नीदरलैंड की वर्ल्ड कप स्क्वॉड इस प्रकार है
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डाउड, बैस डिलीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
नीदरलैंड की टीम का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ है, जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। नीदरलैंड की टीम भी हर टीम की तरह 9 मुकाबले खेलने वाली है। भारत और नीदरलैंड का मैच 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा।
