फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटनील मैकेंजी दक्षिण अफ्रीका के हाई परफॉर्मेंस बल्लेबाजी कोच नियुक्त

नील मैकेंजी दक्षिण अफ्रीका के हाई परफॉर्मेंस बल्लेबाजी कोच नियुक्त

दक्षिण अफ्रीका बोर्ड (सीएसए) ने पूर्व बल्लेबाज नील मैकेंजी को गुरुवार (11 सितंबर) को क्रिकेट टीम का हाई परफॉर्मेंस बल्लेबाजी मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। मैकेंजी पिछले महीने बांग्लादेश के...

नील मैकेंजी दक्षिण अफ्रीका के हाई परफॉर्मेंस बल्लेबाजी कोच नियुक्त
एजेंसी,जोहानिसबर्गThu, 10 Sep 2020 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका बोर्ड (सीएसए) ने पूर्व बल्लेबाज नील मैकेंजी को गुरुवार (11 सितंबर) को क्रिकेट टीम का हाई परफॉर्मेंस बल्लेबाजी मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की। मैकेंजी पिछले महीने बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच के पद से हट गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी हाई परफॉर्मेंस प्रबंधन टीम में सात नियुक्तियों की घोषणा की जो राष्ट्रीय पुरुष और महिला कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर काम करेंगे।

विन्सेंट बार्नेस हाई परफॉर्मेंस प्रबंधक और गेंदबाजी मुख्य कोच होंगे जबकि पूर्व सहायक कोच मालीबोंग्वे माकेटा को दक्षिण अफ्रीका ए और राष्ट्रीय अकादमी मुख्य कोच कोच नियुक्त किया गया। 

IPL के बाद स्वीडन के मुख्य क्रिकेट कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे जोंटी रोड्स

इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच पद से हटने के बाद मैकेंजी ने कहा था कि, ''इस्तीफा देने का एकमात्र कारण परिवार से दूर रहना था। कोविड-19 के कारण इस मुश्किल दौर और कार्यक्रम को देखते हुए अपने युवा परिवार से दूर रहना बहुत मुश्किल था।''

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज नील मैकेंजी को बांग्लादेश ने 2018 में अपनी राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। इससे पहले मैकेंजी 2013 से 2017 तक रसेल डोमिंगो के सहयोगी रह चुके हैं। तब यही टीम दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग देती थी। अब फिर मैकेंजी दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के साथ जुड़ गए हैं।

रिकी पोंटिंग ने कहा- वनडे में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे नंबर के बल्लेबाज को लेकर कुछ सोचना होगा

बता दें कि मैंकेंजी साउथ अफ्रीका के लिए 58 टेस्ट, 64 वनडे और 2 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 37.39 की औसत से 3253 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 16 अर्द्धशतक लगाए हैं। वनडे में उन्होंने 37.51 की औसत से 1688 रन बनाए हैं। इस फॉर्मैट में उन्होंने दो शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा टी-20 में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें