नीरज चोपड़ा ने झुककर किया वर्ल्ड चैंपियन U19 महिला क्रिकेट टीम को सलाम, बार-बार देखेंगे Video
टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल स्टेडियम में जाकर देखा। भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया और खिताब अपने नाम किया। नीरज ने भारतीय टीम से मुलाकात की।

इस खबर को सुनें
इस साल अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया। दक्षिण अफ्रीका में हुए इस इवेंट में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। कप्तान शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस इवेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका के पोचेफ्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा भी मौजूद थे।
SKY के जादू के पीछे चहल का हाथ, बताया कैसे बनाया बेहतर बल्लेबाज
जैवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अंडर-19 भारतीय टीम के जश्न में शामिल हुए। उन्होंने सभी लड़कियों को इस शानदार जीत की बधाई दी और साथ ही कहा कि उनको इन लड़कियों पर गर्व है। इतना ही नहीं नीरज चोपड़ा ने झुककर इस टीम को सलाम किया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इसका वीडियो शेयर किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः INDW vs ENGW: वर्ल्ड कप जीतने के बाद शेफाली वर्मा के छलके आंसू, VIDEO
नीरज चोपड़ा ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहुंचकर यह मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मैच का छोटा सा वीडियो भी शेयर किया। नीरज चोपड़ा ने जिस तरह से इन लड़कियों को झुककर सलाम किया, उसके बाद से सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। इस जेस्चर के लिए नीरज चोपड़ा की खूब तारीफ भी हो रही है।