फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइमरान खान का शपथ ग्रहण: तोहफे में कश्मीरी शॉल लेकर पाकिस्तान पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

इमरान खान का शपथ ग्रहण: तोहफे में कश्मीरी शॉल लेकर पाकिस्तान पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए। नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू वाघा सीमा के जरिए लाहौर पहुंचे जहां से वह...

इमरान खान का शपथ ग्रहण: तोहफे में कश्मीरी शॉल लेकर पाकिस्तान पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू
एजेंसी।,लाहौर। Fri, 17 Aug 2018 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए। नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू वाघा सीमा के जरिए लाहौर पहुंचे जहां से वह इस्लामाबाद जाएंगे। गौरतलब है कि इमरान खान का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को इस्लामाबाद में होना तय है। सिद्धू ने पाकिस्तान के लोकतंत्र में चुनाव के बाद आए बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं । मैं यहां अपने दोस्त (इमरान) की खुशी में शरीक होने आया हूं। हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे।'
     
इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में गावस्कर और कपिल नहीं होंगे शरीक
सिद्धू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे। उन्होंने कहा,'अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम पर भी आयेगी।' इमरान के बारे में उन्होंने कहा,'मैंने उसे अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाते देखा है। मैं दुआ करता हूं कि इमरान अपने देश के लिए समृद्धि का परिचायक बन जाये।' यह पूछने पर कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान के लिये वह क्या तोहफा लाये हैं, उन्होंने कहा,'मैं खान साहिब के लिये कश्मीरी शाल लाया हूं।' इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी समारोह में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाक्स्तिान जाने से मना कर दिया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चुने गए इमरान खान, कल लेंगे शपथ, सिद्धू पहुंचे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें