क्या अफगानी खिलाड़ी है विवाद की असली जड़? पहले में कई और लीग में की है फाइट
अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक उस समय चर्चा में आ गए, जब वे लखनऊ बनाम बैंगलोर मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़ गए। मैच के बाद केएल राहुल ने मामला सुलझाने की कोशिश की तो वे अलग ही मूड में नजर आए।

लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक उस समय चर्चा में आए जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में वे आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली से भिड़ गए। नवीन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो विराट और उनके बीच कुछ बातचीत हुई। अंपायर ने मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन नवीन रुक नहीं रहे थे। मामला मैच के बाद और भी ज्यादा आगे बढ़ गया, जहां हाथ मिलाते समय विराट और नवीन के बीच अनबन नजर आई।
बात यहां खत्म नहीं हुई, बल्कि नवीन के कारण गौतम गंभीर और विराट कोहली भी भिड़ गए। यहां तक कि बाद में केएल राहुल और विराट कोहली बात कर रहे थे तो केएल राहुल ने नवीन और विराट के बीच मामला सुलझाना चाहा और नवीन को विराट से सॉरी कहने के लिए कहा तो वे वहां भी अलग अटीट्यूड में नजर आए। हालांकि, मैच के बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक तीनों पर जुर्माना लगा है। नवीन पर 50 और गंभीर और विराट पर 100-100 फीसदी मैच फीस का फाइन लगा है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या विराट कोहली विवाद की जड़ थे या फिर नवीन उल हक? अगर पास्ट को देखा जाए तो नवीन उल हक अक्सर सीनियर खिलाड़ियों से भिड़ते रहे हैं। लंका प्रीमियर लीग की बात हो या फिर पाकिस्तान सुपर लीग की। वे अक्सर सीनियर प्लेयर्स से भिड़ते रहे हैं। एलपीएल में वे थिसारा परेरा से भिड़ गए थे और पीएसएल में मोहम्मद आमिर और और शाहिद अफरीदी के साथ विवादों में नजर आए थे। आईपीएल में इस मामले के बाद कई वीडियो उनके सोशल मीडिया पर वायरल हैं।