फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS: नाथन लॉयन ने बताया, कौन ले सकता है प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की जगह

IND vs AUS: नाथन लॉयन ने बताया, कौन ले सकता है प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। एडिलेड में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार...

IND vs AUS: नाथन लॉयन ने बताया, कौन ले सकता है प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की जगह
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 24 Dec 2020 10:29 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। एडिलेड में बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले में बेहतर खेल दिखाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पैटरनिटी लीव के चलते स्वदेश लौट चुके विराट कोहली की सुविधाएं टीम को अब इस सीरीज में नहीं मिलेगी, उनके जगह अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते दिखाई देंगे। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज ने बताया है कि विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में कौन ले सकता है। 

IND vs AUS: पैटरनिटी लीव को लेकर सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट पर लगाए भेदभाव के आरोप, कह दी यह बड़ी बात

नाथन लॉयन ने वर्चुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बहुत बड़ा होल छोड़कर गए हैं जादुई कप्तान। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा, नाम लेने के लिए यह दो ही हैं, लेकिन आपके पास केएल राहुल, मयंक अग्रवाल हैं, जो कि काफी लाजवाब रहे हैं, तो इस टीम में कई खिलाड़ी हैं, जो विराट की जगह ले सकते हैं।' लॉयन ने पुजारा पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैं सच कहूं तो मैं अपने सीक्रेट को नहीं बताता हूं, लेकिन बिल्कुल, पुजारा एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और वह इस सीरीज में आगे हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज रहने वाले हैं।'

विराट कोहली की पैटरनिटी लीव को लेकर BCCI पर भड़के सुनील गावस्कर, वायरल हुए ऐसे Memes

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा, 'हम पुजारा के बारे में सीरीज शुरू होने से पहले गहराई में बात करी थी। काफी अच्छा रहा कि एडिलेड में कुछ प्लान कामयाब भी रहे, लेकिन हमको कुछ और चीजें पता लगी हैं। तो, उम्मीद है कि जब वह बल्लेबाजी करने आएंगे तब हम प्लान का इस्तेमाल करेंगे। यह हमेशा ही काफी मजेदार रहता है खुद को विश्व के एक बेस्ट खिलाड़ी के सामने चैलेंज करना और पुजारा उनमें से एक हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें