फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUS vs WI: नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया 'छक्का', अश्विन को पछाड़ इस लिस्ट में निकले आगे

AUS vs WI: नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया 'छक्का', अश्विन को पछाड़ इस लिस्ट में निकले आगे

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई है, बल्कि भारतीय स्पिनर आर अश्विन को भी पछाड़ा है।

AUS vs WI: नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया 'छक्का', अश्विन को पछाड़ इस लिस्ट में निकले आगे
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 04 Dec 2022 12:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारतीय स्पिनर आर अश्विन को भी पछाड़ा है। पर्थ टेस्ट में नाथन लियोन को कुल 8 विकेट मिले। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 446 विकेट हो गए हैं। वहीं बात अश्विन की करें तो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके नाम 442 विकेट हैं। लियोन ने अश्विन पर 4 विकेट की बढ़त बना ली है। लियोन अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे स्पिनर और कुल 8वें गेंदबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया, मैच में लगे दो शतक और दो दोहरे शतक 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। इस गेंदबाज ने अपने करियर में 800 विकेट चटकाए थे, वहीं दूसरे पायदान पर शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर-

मुथैया मुरलीधरन - 800 (133)
शेन वार्न - 708 (145)
अनिल कुंबले - 619 (132)
नाथन लियोन - 446* (111)
रवि अश्विन - 442 (86)

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ही नहीं, टीम से भी बाहर हुए ऋषभ पंत; 4 ऑलराउडर्स के साथ उतरी टीम

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-

800 - मुथैया मुरलीधरन
708 शेन वॉर्न
667 - जेम्स एंडरसन
619 - अनिल कुंबले
566 - स्टुअर्ट ब्रॉड
563 - ग्लेन मैक्ग्रा
519 - कर्टनी वॉल्श
446 - नाथन लियोन
442 - आर अश्विन
439 - डेल स्टेन

IPL का कोई मुकाबला नहीं कर सकता, साउथ अफ्रीका की टी20 लीग के कमिशनर का दावा

बात मुकाबले की करें तो मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट को 164 रनों के बड़े अंतर से जीतकर तीन मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 498 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने पूरी टीम 333 रनों पर ढेर हो गई। लियोन ने पहली पारी में दो तो दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें