Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nathan Coulter-Nile has been ruled out of IPL 2022 due to hamstring injury

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, नाथन कुल्टर नाइल आईपीएल 2022 से हुए बाहर

कुल्टर नाइल चोट से कारण लीग के 15वें सीजन में बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। नाथन के बाहर होने से राजस्थान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। राजस्थान ने इस सीजन में अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, नाथन कुल्टर नाइल आईपीएल 2022 से हुए बाहर
Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, मुंबईWed, 6 April 2022 10:19 AM
हमें फॉलो करें

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गए हैं। कुल्टर नाइल चोट से कारण लीग के 15वें सीजन में बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। नाथन के बाहर होने से राजस्थान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। राजस्थान ने इस सीजन में अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं।हालांकि, अभी तक राजस्थान ने कूल्टर नाइल की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। 

राजस्थान ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कूल्टर नाइल को दो करोड़ रुपये में खरीदा था। तेज गेंदबाज कुल्टर नाइल को यह चोट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगी थी। इस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से करारी मात दी थी। मुकाबले के दौरान कुल्टर नाइल बहुत महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाथन कूल्टर नाइल के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होने के बाद कप्तान संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राजस्थान की टीम नाइल की जगह किसे टीम में शामिल करती है। राजस्थान की टीम अभी 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें