क्रिकेट में लगभग हर खिलाड़ी का कुछ ना कुछ लकी चार्म होता है, जिसे आप टोटका भी कह सकते हैं। कोई पहले अपना लेफ्ट पैड ही पहले पहनता है, तो कोई लाल रुमाल के साथ खेलने उतरता है। टीम इंडिया के बल्लेबाज अंबाती रायडू का टोटका सबसे अलग है। हरभजन सिंह के शो 'क्विक हील भज्जी ब्लास्ट विद सीएसके' में रायडू ने खुद बताया कि उनका टोटका क्या है क्रिकेट को लेकर।
PICS: टाइगर श्रॉफ की इस हॉट को-स्टार को डेट कर रहे हैं के.एल. राहुल! डिनर डेट की PHOTOS वायरल
जब भज्जी ने उनसे पूछा तो रायडू बोले- 'हर साल एक बैट लेता हूं विराट कोहली से। उसको भी मालूम हो गया है कि टशन है ये, तो इस बार तो गाली देकर दिया है।' इस दौरान भज्जी ने भी अपने एक टोटके के बारे में बताया। इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में रायडू ने ये भी बताया कि कैसे एक बार महेंद्र सिंह धौनी को होटल वालों पर गुस्सा आया था और उन्होंने होटल ही बदल डाला था।
IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...
रायडू ने अपने रोड रैश वाले किस्से पर भी सफाई दी। ये काफी मजेदार शो था और अगर आपने अभी तक नहीं देखा, तो देखिए जरूर...