फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरवि शास्त्री की विदाई पर वसीम अकरम ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- मेरा दिल मेरे दोस्‍त शास्‍त्री के साथ है

रवि शास्त्री की विदाई पर वसीम अकरम ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- मेरा दिल मेरे दोस्‍त शास्‍त्री के साथ है

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर समाप्त होने के साथ ही हेड कोच रवि शास्त्री का भी बतौर कोच कार्यकाल समाप्त हो गया। शास्त्री ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही यह ऐलान कर...

रवि शास्त्री की विदाई पर वसीम अकरम ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- मेरा दिल मेरे दोस्‍त शास्‍त्री के साथ है
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 09 Nov 2021 09:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर समाप्त होने के साथ ही हेड कोच रवि शास्त्री का भी बतौर कोच कार्यकाल समाप्त हो गया। शास्त्री ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वह अब टीम इंडिया के कोच के रूप में अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाहते हैं। शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है। शास्त्री की विदाई पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने साथ ही विराट कोहली की कप्तानी पर भी अपनी राय दी। कोहली का आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया के खिलाफ बतौर टी20 कप्तान आखिरी मैच था। 

अकरम ने सोशल मीडिया ऐप 'कू' पर लिखा, 'टी20 कप्‍तान के तौर पर विराट कोहली जैसे चैंपियन की शानदार विदाई। टी20 कप्‍तानी के आखिरी दिन हमने उनकी लीडरशिप एक बार फिर देखी जब उन्‍होंने नामीबिया के खिलाफ मैच खत्‍म करने के लिए सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा, जबकि वह खुद ये काम कर सकते थे। अच्‍छे प्रदर्शन के लिए नामीबिया को भी ​क्रेडिट जाता है। लेकिन मेरा दिल मेरे दोस्‍त रवि शास्‍त्री के साथ है। वेलडन, कॉमेंट्री बॉक्‍स में लौट आओ दोस्‍त।'

अकरम ने बाद में एक शो 'ए स्पोर्ट्स' के दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में शास्त्री के चार साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने साथ ही कहा कि शास्त्री के लिए कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने दरवाजे खुले हैं। ऐसी खबरें है कि शास्त्री आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे अच्छे दोस्त, शाज़ी। कोच के रूप में यह आपका आखिरी टूर्नामेंट था और मुझे लगता है कि आपने पिछले तीन वर्षों में काफी शानदार ​काम किया है। हमने पहले उसके बारे में बात की थी। मुझे लगता है कि वह शानदार था।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें