फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटBAN vs NZ 3rd ODI: मुशफिकुर रहीम ने खुद को ही किया क्लीन बोल्ड, Video ऐसा कि बार-बार देखेंगे

BAN vs NZ 3rd ODI: मुशफिकुर रहीम ने खुद को ही किया क्लीन बोल्ड, Video ऐसा कि बार-बार देखेंगे

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले हो रही यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है। बांग्लादेश तीसरे वनडे में 171 रन ही बना पाया।

BAN vs NZ 3rd ODI: मुशफिकुर रहीम ने खुद को ही किया क्लीन बोल्ड, Video ऐसा कि बार-बार देखेंगे
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच ढाका में खेला जा रहा है। बांग्लादेश की पूरी टीम 34.3 ओवर में महज 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शांटो के बल्ले से निकले, उन्होंने 76 रनों की पारी खेली, जबकि बाकी सभी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक भी नहीं पाए। महमूदुल्लाह ने 21 रन बनाए और वह बांग्लादेश की ओर से दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे। न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने चार विकेट चटकाए, जबकि कप्तान लॉकी फर्गुसन ने एक विकेट लिया। उनका एक विकेट भी ऐसा था, जो काफी मजेदार था, दरअसल यह विकेट उन्हें खुद बल्लेबाज ने दिला दिया। बांग्लादेश के सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 18 रन बनाकर आउट हुए। मुशफिकुर क्रिकेट के मैदान पर फुटबॉल खेलने चले और इसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर उठाना पड़ा।

फर्गुसन की गेंद रोकने के लिए मुशफिकुर ने अपने पैर का इस्तेमाल किया और अपना पैर उन्होंने स्टंप पर ही दे मारा। इस तरह से बांग्लादेश ने अपना चौथा विकेट गंवाया था। बांग्लादेश ने 35 रनों तक तीन विकेट गंवाए थे। इसके बाद शांटो और मुशफिकुर ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की।

मैं शतक मारूं या वो मारे... बस वर्ल्ड कप ट्रॉफी... रोहित क्या कुछ बोले

भारतीय वीजा को लेकर बाबर ने लिए मजे, 'मुझे नहीं पता, आ गए हैं वीजे?'

दोनों ने मिलकर पारी को कुछ हद तक संभाला भी लेकिन फिर मुशफिकुर की बेवकूफी बांग्लादेश को काफी भारी पड़ गई। इस तरह से बांग्लादेश ने 88 रनों पर अपना चौथा विकेट गंवाया। ट्रेंट बोल्ट और कोल मैकॉन्ची ने दो-दो विकेट लिए। वहीं रचिन रविंद्र के खाते में भी एक विकेट गया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े