मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए रचा इतिहास, ODI मैच में ठोका सबसे तेज शतक
बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपनी टीम के लिए इतिहास रच दिया है। ODI मैच में उन्होंने अपने देश के लिए सबसे तेज शतक ठोका है। महज 60 गेंदों में उन्होंने ये कमाल आयरलैंड के खिलाफ किया।

बांग्लादेश की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सोमवार 20 मार्च को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमाल की पारी खेली। मुशफिकुर रहीम ने अपने देश के लिए इतिहास रचने का काम किया है। मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मुशफिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पारी की आखिरी गेंद पर एक रन लिया और अपना नौवां शतक पूरा किया। उन्होंने महज 60 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनके ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश की टीम के इतिहास का भी सबसे तेज शतक था। मुशफिकुर रहीम की इस पारी में 14 चौके और 2 छक्के शामिल हैं, जिससे लगता है कि शतक के लिए उन्होंने बड़े शॉट कम लगाए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने इसी पारी के दौरान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 हजार रनों का आंकड़ा भी पार किया। ऐसा करने वाले वे बांग्लादेश की टीम के तीसरे बल्लेबाज हैं। वहीं, इस सीरीज में वे शीर्ष रन स्कोरर हैं। उन्होंने पहले मैच में 26 गेंदों में 44 रन की पारी खेली थी। वे मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज हैं और टीम के लिए करीब एक दशक से रन बनाते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः GG vs UP WPL Match LIVE
इस मैच की बात करें तो आयरलैंड टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि बांग्लादेश का पहला विकेट 42 रन पर गिरा था। इस तरह की कई साझेदारियां बांग्लादेश की टीम की तरफ से देखने को मिलीं। इसी के दम पर बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 349 रन बनाए। आयरलैंड को मैच जीतने के लिए 350 रन बनाने हैं।