फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआखिर बुमराह और आर्चर का क्या होगा? मुंबई इंडियंस अनफिट बॉलर्स को लेकर लेगी बड़ा फैसला

आखिर बुमराह और आर्चर का क्या होगा? मुंबई इंडियंस अनफिट बॉलर्स को लेकर लेगी बड़ा फैसला

मुंबई इंडियंस (एमआई) अनफिट जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। हेड कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि गेंदबाजों के फिट नहीं होने पर रिप्लेसमेंट की तलाश की जाएगी।

आखिर बुमराह और आर्चर का क्या होगा? मुंबई इंडियंस अनफिट बॉलर्स को लेकर लेगी बड़ा फैसला
Md.akram एजेंसी,अहमदाबादSat, 27 May 2023 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियंस (एमआई) के हेड कोच मार्क बाउचर ने कहा कि प्रमुख गेंदबाजों के समय रहते फिट नहीं होने पर उनकी टीम विकल्प तलाशेगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन के आईपीएल 2023 में नहीं खेलने के बावजूद प्लेआफ तक पहुंची। दोनों चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अनिफट होने के चलते 5 मैचों में ही मैदान पर उतर सके और सीजन के बीच में इंग्लैंड लौट गए। मुंबई को दूसरे क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटंस (जीटी) के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। 

बाउचर ने कहा कि टीम के प्रदर्शन की समीक्षा बाद में की जाएगी क्योंकि वह अभी विवादों को जन्म नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा, ''ई चीजों पर बात करनी होगी लेकिन अभी कुछ कहना बेवकूफी होगी।'' उन्होंने कहा, ''हमें आत्ममंथन करना होगा। जज्बाती हुए बिना कुछ अच्छे क्रिकेटिया फैसले लेने होंगे। लेकिन जब सब कुछ शांत हो जाएगा और हमें फिटनेस के मामले में कुछ खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पता चल जाएगा।'' 

बाउचर ने कहा, ''हमारे पास गेंदबाजी में दो स्टार खिलाड़ी नहीं थे। हमने इसकी भरपाई करने की भरसक कोशिश की। उम्मीद है कि वे फिट हो जाएंगे। अगर नहीं होते तो हमें विकल्प देखने होंगे।'' उन्होंने कहा कि बुमराह और आर्चर के बिना मुंबई के लिए बहुत कठिन था। उन्होंने कहा, ''बुमराह उपलब्ध नहीं था। जोफ्रा भी नहीं और ये दोनों शानदार गेंदबाज है। ऐसे गेंदबाजों के बिना आक्रमण कमजोर तो होना ही था। मैं किसी पर दोष नहीं मंढ रहा। खेल में चोट लगती रहती है और इसका सामना करना पड़ता है ।''

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े