फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटMI vs DC WPL Match: मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की तूफानी जीत, टूर्नामेंट के फाइनल की रेस हुई दिलचस्प

MI vs DC WPL Match: मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की तूफानी जीत, टूर्नामेंट के फाइनल की रेस हुई दिलचस्प

MI vs DC WPL Match: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के फाइनल में पहुंचने की रेस अब दिलचस्प हो गई है, क्योंकि दिल्ली और मुंबई की टीम ने 7 में से 5-5 मैच जीत लिए हैं। टेबल टॉपर सीधे फाइनल खेलेगी।

MI vs DC WPL Match: मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की तूफानी जीत, टूर्नामेंट के फाइनल की रेस हुई दिलचस्प
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Mar 2023 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

MI vs DC WPL Match: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL का 18वां लीग मैच सोमवार 20 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। ये दिन का दूसरा मैच था। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी अंदाज में जीता, क्योंकि 110 रनों का लक्ष्य दिल्ली की टीम ने महज 9 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। 

इस जीत के साथ WPL के फाइनल की रेस दिलचस्प हो गई है। वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के सीजन की अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। यही कारण है कि दिल्ली ने इस मैच को जल्दी खत्म किया है। इसके बाद कल होने वाले मैचों पर नजर होगी कि कौन कितने अंतर से जीतता है।

इस मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 8 विकेट खोकर 109 रन बना सकी। इस तरह दिल्ली को जीत के लिए 110 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान लैनिंग, शेफाली और कैप्सी ने तूफानी रन बनाए।   

दिल्ली की पारी

DCW 110/1 (9)

110 रनों के जवाब में दिल्ली की टीम को कप्तान मैग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले 3 ओवर में 32 रन जोड़े। शेफाली वर्मा और लेनिंग चौकों में डील कर रही हैं। दोनों ने 4 ओवर में ही 50 रन बना लिए। मुंबई की जान निकल गई थी इस स्कोर को हासिल करने में। टीम को पहला झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा, जो 15 गेंदों में 33 रन बनाने में कामयाब रहीं।

दिल्ली की टीम ने महज 7 ओवर में 89 रन बना डाले। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि टेबल टॉपर को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा। हालांकि, दोनों टीमों का मुकाबला कल भी है, लेकिन अलग-अलग टीम से है। मेग लैनिंग ने 22 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली, जबकि एलिस कैप्सी ने 17 गेंदों में 38 रन बनाए। अब टेबल टॉपर दिल्ली की टीम है।  

मुंबई की पारी

MIW 109/8 (20)

मुंबई की टीम की तरफ से खराब प्रदर्शन इस सीजन का देखने को मिला, जब टीम ने 8 ओवर में 24 रन बनाए और 4 विकेट खो दिए। ओपनर यास्तिका भाटिया एक रन बनाकर नेट स्कीवर ब्रंट बिना खाता खोले और हीली मैथ्यूज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद अमेलिया केर से टीम को उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 16 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए।

जिस टीम ने WPL के प्लेऑफ्स के लिए सबसे पहले क्वालीफाई किया। वही टीम दिल्ली के खिलाफ बेहद कमजोर नजर आ रही है। मुंबई ने 70 रन से पहले 5 विकेट गंवा दिए। पूजा वस्त्राकर 26 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी बल्ला नहीं चला। उन्होंने 26 गेंदों में 23 रन बनाए। मुंबई का सातवां और आठवां विकेट 20वें ओवर में गिरा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट स्कीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मरिज़ैन कैप, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे और पूनम यादव