IPL 2024 : मुंबई इंडियंस फैंस के लिए खुशखबरी, सूर्यकुमार यादव हुए फिट, खेल सकते हैं अगला मैच
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को फिट घोषित कर दिया गया है। वह रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले में खेल सकते हैं।
आईपीएल 2024 में लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम काफी मुश्किल में है। उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आने वाले मैचों को हर हाल में जीतना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के सभी रास्ते बहुत जल्द बंद हो जाएंगे। इस बीच मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हो गए हैं और जल्द ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने सूर्यकुमार को बुधवार को फिट घोषित कर दिया है। स्टार बल्लेबाज तीन महीने से अधिक समय से क्रिकेट से दूर था। बीसीसीआई और एनसीए के फिजियो सूर्यकुमार की चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे और यादव को फिट घोषित करने से पहले उन्हें निगरानी में रखा गया।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पुष्टि करते हुए कहा कि सूर्यकुमार को तीन फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा था। उसने कहा, ''वह अब फिट हैं। एनसीए ने उन्हें कुछ प्रैक्टिस मैच खिलाएं और वह अच्छे दिखे। वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो सकते हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि जब सूर्या एमआई में वापस जाएगा, तो वह 100 प्रतिशत फिट होगा और गेम खेलने के लिए तैयार होगा। आईपीएल से पहले हुए फिटनेस टेस्ट में वह सौ प्रतिशत अच्छा फील नहीं कर रहे थे, इसलिए हमने इंतजार किया ये देखने के लिए कि बल्लेबाजी के दौरान कोई दर्द तो नहीं है।''
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल टी20 मैच के दौरान फील्डिंग करते समय सूर्यकुमार यादव के टखने में ग्रेड-2 चोट आई थी। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। सूर्यकुमार यादव की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर है। क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में लगातार तीन मैच गंवा चुकी है और टीम को स्टार बल्लेबाजी की काफी कमी खली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।