मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक है कमजोर, इस समस्या से कैसे निपटेंगे कप्तान हार्दिक पांड्या?
IPL 2024 के लिए मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक बेहद कमजोर नजर आ रहा है, क्योंकि किसी स्पिनर के पास अनुभव है तो फॉर्म नहीं है और किसी के पास फॉर्म है तो उसके पास अनुभव नहीं है।
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस नए कप्तान की कप्तानी में उतरेगी। हार्दिक पांड्या टीम को लीड करने वाले हैं। वहीं, रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। ये टीम पांच बार की चैंपियन है, लेकिन क्या इस टीम के पास छठी बार चैंपियन बनने के लिए दमदार स्पिन अटैक है? ये अपने आप में सवाल है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में और कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने के बावजूद कोई भी स्पिनर मुंबई के पास ऐसा नहीं है, जो लगता हो कि वह लगातार प्लेइंग इलेवन में रह सकता है। मुंबई इंडियंस के पास कुल पांच स्पिनर हैं, लेकिन किसी के पास अनुभव है तो फॉर्म नहीं है और फॉर्म है तो अनुभव नहीं हैं। उनके बारे में यहां जान लीजिए।
1. पीयूष चावला
आईपीएल के सबसे अनुभवी स्पिनर्स में पीयूष चावला शामिल जरूर हैं और उनका आईपीएल 2023 भी अच्छा गुजरा था। उन्होंने 22 विकेट निकाले थे, जो करियर में सबसे ज्यादा थे। हालांकि, उनका इस्तेमाल कप्तान रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किया था। वे किसी भी फेज में गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन उनके साथ समस्या ये है कि वे प्रोफेशनल क्रिकेट बहुत कम खेल रहे हैं। वे पिछले 10 घरेलू मैचों में 10 ही विकेट निकाल सके हैं। उनकी उम्र भी 36 साल हो गई है।
2. मोहम्मद नबी
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में मोहम्मद नबी को खरीदा था। वे ऑलराउंडर हैं, लेकिन ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए भी फेमस हैं। हालांकि, आईपीएल का उनको ज्यादा अनुभव नहीं हैं। कई टीमों के साथ वे जुड़े रहे हैं, लेकिन ज्यादा मौके उनको नहीं मिले। मुंबई इंडियंस में भी उनके साथ यही हो सकता है, क्योंकि चार ओवरशीज प्लेयर खिलाने की वजह उनको यहां भी बेंच पर बैठना पड़ सकता है। देखना ये होगा कि कप्तान हार्दिक पांड्या उनका कैसे इस्तेमाल करेंगे।
3. कुमार कार्तिकेय
आईपीएल में मुंबई के लिए 9 मैच खेल चुके कुमार कार्तिकेय लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। उन्होंने 10 विकेट आईपीएल में निकाले हैं, लेकिन उनको ज्यादा अनुभव इस लीग का नहीं है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि वे रणजी ट्रॉफी के 9 मैचों में 41 विकेट इस सीजन में निकालने में सफल हुए। इससे उनका मनोबल जरूर बढ़ा होगा, लेकिन कार्तिकेय भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको सीधे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के चांस कम हैं।
4. श्रेयस गोपाल
मुंबई इंडियंस ने श्रेयस गोपाल को भी इस साल ऑक्शन में खरीदा। वे लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। उनको 49 आईपीएल मैचों का अनुभव है, लेकिन वे जिस भी टीम में रहे, उनको लगातार मौके नहीं मिले। एक हैट्रिक भी आईपीएल में चटका चुके हैं, जिनमें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों के विकेट थे। हालांकि, मुंबई इंडियंस के लिए क्या वे लगातार मैच खेलेंगे, क्योंकि लेग स्पिनर तो पीयूष चावला भी हैं, जो अनुभवी हैं।
5. शम्स मुलानी
मुंबई की फ्रेंचाइजी ने शम्स मुलानी पर दांव खेला था और उनको ऑक्शन में खरीदा था। उनको घरेलू क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव है। हालांकि, आईपीएल की दुनिया से ये गेंदबाज अभी रूबरू नहीं हुआ है। शम्स भी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या के लिए चुनौती होगी कि वे किस खिलाड़ी के साथ जाएं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।