इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का आमना-सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। दोनों ही टीमें कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है। खासतौर पर ग्लेन मैक्सवेल के आने से आरसीबी का बल्लेबाजी क्रम काफी खतरनाक दिख रहा है। हालांकि, मुंबई इंडियंस के पास अनुभवी और विस्फोटक खिलाड़ियों की भरमार है, जो अपना दिन होने पर महज कुछ ओवरों में किसी भी मैच का रूख पलटने का दमखदम रखते हैं। मुंबई की टीम का काफी सालों से हिस्सा रहे कीरोन पोलार्ड पर भी सबकी निगाहें रहने वाली है, क्योंकि जब-जब मुंबई मुश्किल में नजर आई है इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से टीम की नैया को पार लगाया है।
Big man. Big hits. Big match player. 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 8, 2021
Kieron Pollard hits the nets for the first time ahead of tomorrow's #IPL2021 opener 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #MIvRCB @KieronPollard55 pic.twitter.com/E9LYI0iZnB
मुंबई इंडियंस द्वारा ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में कीरोन पोलार्ड जमकर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंदर कैरेबियाई बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाता हुआ दिख रहा है। पोलार्ड का रिकॉर्ड आईपीएल में बेहद शानदार रहा है। पोलार्ड ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 के 16 मैचों में 191.42 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 268 रन बनाए थे और इसके साथ ही 4 विकेट भी अपने नाम की थी। पोलार्ड अबतक अपने आईपीएल करियर में 164 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3023 रन बनाए हैं। पोलार्ड की खास बात यह है कि वह निचले क्रम में भी आकर टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए हैं, जबकि पारी को बुनने का हुनर भी उनके अंदर बखूबी नजर आया है।
ODI सीरीज जीत WC सुपर लीग में दूसरे नंबर पर पहुंचा PAK, भारत को
मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम अबतक आईपीएल की ट्रॉफी को 5 दफा अपने नाम कर चुकी है। पिछले सीजन आईपीएल के खिताब को अपने नाम करने के साथ ही मुंबई चेन्नई सुपर किंग्स के बाद अपने टाइटल को डिफेंड करने वाली महज दूसरी टीम बनी थी। मुंबई को इस साल भी खिताब को जीतने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है। क्रिस लिन, पीयूष चावला जैसे खिलाड़ियों के आने से टीम और भी मजबूत दिखाई दे रही है।