फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 11: मुंबई इंडियन्स को मिला नया फील्डिंग कोच, रोड्स की जगह इस पूर्व खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

IPL 11: मुंबई इंडियन्स को मिला नया फील्डिंग कोच, रोड्स की जगह इस पूर्व खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

मुंबई इंडियन्स ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स की जगह न्यूजीलैंड के जेम्स पामेंट को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। रोड्स 2009 से मुंबई इंडियन्स से जुड़े थे और उन्होंने नौ सत्र इस टीम...

IPL 11: मुंबई इंडियन्स को मिला नया फील्डिंग कोच, रोड्स की जगह इस पूर्व खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानFri, 08 Dec 2017 11:32 AM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई इंडियन्स ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स की जगह न्यूजीलैंड के जेम्स पामेंट को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। रोड्स 2009 से मुंबई इंडियन्स से जुड़े थे और उन्होंने नौ सत्र इस टीम के साथ बिताये।

मुंबई इंडियन्स ने बयान में कहा कि रोड्स अब अपने निजी व्यवसाय को अधिक समय देना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जतायी थी। मुंबई इंडियन्स के फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी ने रोड्स के योगदान को 'अमूल्य करार दिया। 

OMG! धौनी के शहर रांची से निकला एक सितारा, दूधवाले का बेटा खेलेगा वर्ल्डकप

आकाश ने कहा, जोंटी मुंबई इंडियन्स की मजबूती और ऊर्जा का आधार थे। उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। जेम्स न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ फील्डिंग स्पेशलिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं और उन्हें इंटरनेशनल लेवल का अनुभव है। जिस तरह से जेम्स ने 2014 में चैंपियन्स लीग टी20 में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट को कोचिंग दी उससे हम प्रभावित थे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें