फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटफिफ्टी से सूनी रही MI की पारी तो बना IPL प्लेऑफ का नया रिकॉर्ड, 5 साल पहले SRH ने किया था ऐसा

फिफ्टी से सूनी रही MI की पारी तो बना IPL प्लेऑफ का नया रिकॉर्ड, 5 साल पहले SRH ने किया था ऐसा

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians IPL 2023 Eliminator Record: मुंबई इंडियंस (एमआई) ने आईपीएल 2023 एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

फिफ्टी से सूनी रही MI की पारी तो बना IPL प्लेऑफ का नया रिकॉर्ड, 5 साल पहले SRH ने किया था ऐसा
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 24 May 2023 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 एलिमिनेटर में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और  मुंबई इंडियंस (एमआई) का आमना-सामना हुआ। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मुंबई के किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जमाया। एमआई के लिए सर्वाधिक रन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने बनाए। उन्होंने 23 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की बदौलद 41 रन की पारी खेली। उनके अलावा 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों में 33 रन जुटाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के मारे।

मुंबई की पारी फिफ्टी से सूनी रही तो उसके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मुंबई इंडिविजुअल फिफ्टी के बगैर आईपीएल प्लेऑफ में हाईएस्ट टोटल खड़ा करने वाली टीम बन गई है। मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का पांच साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एसआरएच ने आईपीएल 2018 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 178/6 का स्कोर बनाया था। चेन्नई ने यह मैच 8 विकेट से जीता था। चेन्नई के लिए शेन वॉटसन (नाबाद 117) ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। एसआरएच ने उसी साल क्वॉलिफायर-2 कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विरुद्ध 174/7 जुटाए थे।

इंडिविजुअल फिफ्टी के बगैर हाईएस्ट आईपीएल प्लेऑफ टोटल

182/8 - एमआई बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 क्वॉलिफायर-2
178/6 - एसआरएच बनाम सीएसके, मुंबई, 2018 फाइनल
174/7 - एसआरएच बनाम केकेआर, कोलकाता, 2018 क्वॉलिफायर-2
165/6 - आरआर बनाम एमआई, कोलकाता, 2013 क्वॉलिफायर-2
163/5 - सीएसके बनाम आरआर, मुंबई डीवाईपी, 2008 फाइनल

लखनऊ और मुंबई मैच की बात करें तो ग्रीन और सूर्या को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। तिलक वर्मा ने 26 और और नेहल वढेरा ने 23 रन का योगदान दिया। नेहल ने 12 गेंदों की पारी में 2 चौके और 2 छक्के जमाए और मुंबई को 180 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 12 गेंदों में 15 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंदों में 11 रन बनाए। लखनऊ के लिए नवीन-हल-हक ने 4 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट झटके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें