फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम उतारेगी अपने बेस्ट 12 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा ने इंपैक्ट प्लेयर पर रखी सबसे अलग राय

RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम उतारेगी अपने बेस्ट 12 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा ने इंपैक्ट प्लेयर पर रखी सबसे अलग राय

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में नए नियमों का स्वागत किया है और उनका मानना है इससे ऑलराउंडर का महत्व कम नहीं होगा और गेम में काफी बदलाव आएगा।

RCB के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम उतारेगी अपने बेस्ट 12 खिलाड़ी, कप्तान रोहित शर्मा ने इंपैक्ट प्लेयर पर रखी सबसे अलग राय
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 29 Mar 2023 11:25 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग मैचों को और दिलचस्प बनाने के मकसद से लाए गए इस इंपैक्ट प्लेयर नियम के अंतर्गत एक बल्लेबाज या एक गेंदबाज को मैच की परिस्थिति के हिसाब से खेल के दौरान कभी भी बदला जा सकता है। इस नियम को लेकर सभी फ्रेंचाइजी काफी पॉजिटिव दिख रही है। आईपीएल 2023 के शुरू होने से तीन दिन पहले मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच मार्क बाउचर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंपैक्ट प्लेयर को सही बताया है और उनका मानना है कि इससे गेम में काफी बदलान होने वाला है। 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे आईपीएल में नया आईडिया और नया नियम पसंद है। (इंपैक्ट प्लेयर और टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव)। मुझे पसंद है। हमारा पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है। हम जानते हैं कि वो कैसे खेलते हैं। इसलिए हम उनके खिलाफ अपने बेस्ट 12 खिलाड़ियों को उतारेंगे।''

उन्होंने आगे कहा, ''हमारे मैच से पहले भी मुकाबले हैं, ऐसे में हम दूसरी टीमों की रणनीति भी देख सकेंगे और उसी हिसाब से इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करेंगे।'' रोहित का ये भी मानना है कि इस नियम के आने से ऑलराउंडर का महत्व कम नहीं होगा। रोहित ने कहा, ''इंपैक्ट प्लेयर से आप बल्लेबाज या गेंदबाज को जरूरत के हिसाब से शामिल कर सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ऑलराउंडर का रोल बदलेगा।''

वहीं मुंबई इंडियंस के मार्क बाउचर ने कहा, ''ये महत्वपूर्ण है कि नए नियम को ध्यान में रखते हुए सही फैसले लिए जाए।''
क्या है ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम

IPL 2023 : क्या एमएस धोनी भी हो गए हैं चोटिल, नेट प्रैक्टिस के दौरान लंगड़ाते दिखे चेन्नई के कप्तान, CSK के लिए

किसी भी मैच में टॉस के दौरान कप्तान को प्लेइंग इलेवन के साथ 4 ऐसे खिलाड़ियों के नाम देने होंगे, जिन्हें वह मैच के दौरान इस्तेमाल करना चाहता हो। इनमें से टीम किसी एक ही खिलाड़ी को बतौर सब्सटिट्यूट मौका दे सकती है। इंपैक्ट प्लेयर एक पारी के 14वें ओवर से पहले प्लेइंग इलेवन में किसी भी खिलाड़ी की जगह ले सकता है। कप्तान, मुख्य कोच और टीम मैनेजर को इम्पैक्ट प्लेयर को लाने के बारे में ऑन-फील्ड अधिकारियों या चौथे अंपायर को सूचित करना होगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें