पूर्व चयनकर्ता ने कहा- जब भी हार्दिक पांड्या प्रदर्शन करते हैं तो मुझे ऐसा लगता है मेरा बेटा अच्छा खेल रहा है
भारतीय टीम के लंबे समय तक मुख्य चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद ने एक बड़ा बयान दिया है। एमएसके प्रसाद ने कहा है कि जब भी हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे गर्व होता है और ऐसा लगता है कि मेरा

इस खबर को सुनें
भारतीय टीम के लंबे समय तक मुख्य चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद ने एक बड़ा बयान दिया है। एमएसके प्रसाद ने कहा है कि जब भी हार्दिक पांड्या अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे गर्व होता है और ऐसा लगता है कि मेरा बेटा प्रदर्शन कर रहा है। एमएसके प्रसाद ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है, लेकिन उनका नाम एक चयनकर्ता के रूप में ज्यादा चर्चित रहा है। उन्हीं के समय में अंबाती रायुडू ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी, क्योंकि चयन समिति ने उनको नजरअंदाज कर दिया था।
एमएसके प्रसाद और उनके चयन किए गए खिलाड़ियों को लेकर विवाद काफी रहा है, लेकिन ये भी सच है कि उन्होंने कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो आज टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं में से एक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद सीधे आईपीएल 2022 में नजर आए हैं। उन्हीं की तारीफ में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद ने कहा है कि हार्दिक पांड्या के हर तरह के बेसिक्स अच्छे हैं और इसी वजह से वे सबसे अलग ऑलराउंडर हैं।
पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बोरिया मजूमदार के शो में बात करते हुए कहा, "जब भी वह (हार्दिक पांड्या) अच्छा करता है तो मुझे गर्व होता है और मुझे लगता है कि मेरे अपने बेटे ने अच्छा प्रदर्शन किया है या ऐसा कुछ किया है। इस लड़के की खूबी यह है कि इसके बेसिक्स काफी मजबूत हैं। उनकी गेंदबाजी की मूल बातें, बल्लेबाजी की बुनियादी बातें, क्षेत्ररक्षण की बुनियादी बातें हर समय बहुत मजबूत होती हैं।" हार्दिक पांड्या असल में थ्री डायमेंशनल प्लेयर हैं।