फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC CWC 2019: शमी ने हैट्रिक पर कहा, माही भाई ने बोला था 'यॉर्कर डालो'

ICC CWC 2019: शमी ने हैट्रिक पर कहा, माही भाई ने बोला था 'यॉर्कर डालो'

मोहम्मद शमी ने बताया कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के रोमांचक विश्व कप मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धौनी ने सलाह दी थी कि वह हैट-ट्रिक गेंद में यॉर्कर डालें और उन्होंने भी ऐसा करने के बारे में ही...

ICC CWC 2019: शमी ने हैट्रिक पर कहा, माही भाई ने बोला था 'यॉर्कर डालो'
भाषा। ,साउथम्पटन। Sun, 23 Jun 2019 01:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहम्मद शमी ने बताया कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के रोमांचक विश्व कप मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धौनी ने सलाह दी थी कि वह हैट-ट्रिक गेंद में यॉर्कर डालें और उन्होंने भी ऐसा करने के बारे में ही सोचा था। मोहम्मद शमी विश्व कप में चेतन शर्मा के बाद हैट-ट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 1987 विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह हैट-ट्रिक हासिल की थी। 50 ओवरों के विश्व कप के इतिहास में यह 10वीं हैट्रिक है। शमी ने 40 ओवर में चार विकेट झटकने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'रणनीति सरल थी और वह यॉर्कर डालने की थी। यहां तक कि माही भाई ने भी इसी का सुझाव दिया। उन्होंने कहा था कि अब कुछ भी मत बदलो क्योंकि तुम्हारे पास हैट्रिक हासिल करने शानदार मौका है।'

READ ALSO: ICC CWC 2019: विश्व कप में आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने

शमी ने कहा, 'हैट-ट्रिक एक शानदार उपलब्धि है और तुम्हें इसके लिए कोशिश करनी चाहिए। इसलिए मैंने वही किया जो मुझे बताया गया था।' भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी को इस मैच में खेलने का मौका मिला। शमी ने कहा, 'अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। मैं जानता था जब भी मुझे मौका मिलेगा तो इसका पूरा फायदा उठाऊंगा। जहां तक हैट-ट्रिक की बात है तो विश्व कप में कम से कम यह दुर्लभ ही है। मैं इससे खुश हूं।' शमी ने कहा कि अंतिम ओवर में सोचने का समय नहीं था और लक्ष्य यही था कि रणनीति के हिसाब से खेला जाए।

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें