फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमहेंद्र सिंह धौनी ने जानिए क्यों कहा कि शादी से पहले हर आदमी शेर होता है, साक्षी धौनी के लिए भी कही ये अहम बातें

महेंद्र सिंह धौनी ने जानिए क्यों कहा कि शादी से पहले हर आदमी शेर होता है, साक्षी धौनी के लिए भी कही ये अहम बातें

टीम इंडिया (India National Cricket Team) के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही कमेंट करते हैं। मंगलवार को एक प्रमोशनल इवेंट...

महेंद्र सिंह धौनी ने जानिए क्यों कहा कि शादी से पहले हर आदमी शेर होता है, साक्षी धौनी के लिए भी कही ये अहम बातें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,चेन्नई Wed, 27 Nov 2019 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया (India National Cricket Team) के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपनी पर्सनल लाइफ पर कम ही कमेंट करते हैं। मंगलवार को एक प्रमोशनल इवेंट में धौनी ने अपनी पत्नी साक्षी धौनी (Sakshi Dhoni) को लेकर कुछ मजेदार बातें शेयर कीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट के मैदान पर अपने सटीक फैसलों के लिए धौनी मशहूर रहे हैं, लेकिन जब बात घर की होती है तो वो अपनी नहीं बल्कि पत्नी साक्षी के फैसले पर भरोसा रखते हैं।

धौनी ने कहा कि घर के मामले में जो फैसले होते हैं वो साक्षी लेती हैं और मैं उसमें दखल नहीं देता हूं। 38 वर्षीय धौनी ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मुझे पता है कि वो खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा।' भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले धौनी ने 2010 में साक्षी से शादी की थी। उन्होंने एक प्रमोशनल इवेंट में मंगलवार की रात कहा, 'शादी होने तक सारे पुरुष शेर होते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं आदर्श पति हूं। मैं अपनी पत्नी को सारे फैसले लेने देता हूं। मुझे पता है कि वो खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा। मेरी पत्नी तभी खुश रहेगी जब मैं उसकी हर बात में हां कहूं।'

क्या धौनी खुद चाहते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें रिलीज कर दे?

जानिए क्यों NZvENG सीरीज नहीं है ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा

उन्होंने कहा कि उम्र के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं। उन्होंने कहा, 'शादी का सार 50 साल के बाद है। एक बार 55 के हो जाने पर प्यार की असली उम्र होती है। उस समय आपकी दिनचर्या बदल जाती है।' धौनी के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं जो लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। उनके करीबी एक सूत्र ने कहा कि वो अगले साल आईपीएल के बाद ही अपने भविष्य को लेकर फैसला लेंगे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें