एमएस धोनी के नए वीडियो ने बढ़ाई CSK फैंस की टेंशन, लंगड़ाते नजर आए थाला
विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का एक नए वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्स पर शेयर किया है, लेकिन इस वीडियो ने CSK फैंस की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि इस वीडियो में थाला लंगड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी रविवार की रात किसी सुपरहीरो से कम नहीं थे। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में पहला मैच हारी, लेकिन जिस तरह से विशाखापट्टनम में एमएस धोनी का स्वागत हुआ और जिस तरह का सपोर्ट उनको वाइजैग में मिला, वह किसी रॉयल मेहमाननवाजी से कम नहीं था। हालांकि, देर रात होते-होते फैंस को झटका भी लगा, क्योंकि एमएस धोनी लंगड़ाते नजर आए। इसका वीडियो खुद अब सीएसके ने शेयर किया है।
दरअसल, 31 मार्च को खेले गए मैच में चेन्नई को दिल्ली के हाथों हार मिली। इस मैच में एमएस धोनी का बल्ला चला। उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए, लेकिन वे मैच फिनिश नहीं कर पाए। धोनी मैच के बाद अपने क्रिकेटिंग गीयर्स उतारकर मैदान पर लौटे और फैंस का शुक्रिया अदा किया, क्योंकि वे पहली बार इस सीजन में बैटिंग के लिए उतरे थे। हालांकि, वे बाद में चोटिल नजर आए, जो आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि एमएस धोनी चलते हुए लंगड़ा रहे हैं। एक फोटो भी सामने आई थी, जिसमें एमएस धोनी के बाएं पैर की काफ में एक सपोर्ट बैंड बंधा हुआ था, जिसमें सक्शन कप लगा हुआ था। शायद बर्फ या फिर गर्म पानी से धोनी सिकाई कर रहे होंगे। पिछले साल एमएस धोनी घुटने की चोट से परेशान थे, लेकिन पूरे सीजन खेले। हालांकि, इस बार वे लंगड़ाते हुए नजर आए तो फैंस को टेंशन होने लगी है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2024 DC vs CSK: एमएस धोनी को गले लगाते हुई फोटो और इमोशनल मैसेज... ऋषभ पंत का TWEET बार-बार देखेंगे आप
आईपीएल 2024 सीजन अभी भी अपने शुरुआती चरण में है, लेकिन एमएस धोनी ने सीएसके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। भले ही वह कप्तान नहीं हैं, लेकिन टीम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। अच्छी बात ये है कि अगले मैच से पहले धोनी के पास चार दिन का समय है। 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके को अगला मुकाबला खेलना है, जो हैदराबाद में ही खेला जाएगा। पिछले साल आईपीएल के बाद धोनी ने घुटने की सर्जरी कराई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।