फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजेसन गिलेस्पी हुए कोहली-धौनी के मुरीद, जानें तारीफ में क्या कहा

जेसन गिलेस्पी हुए कोहली-धौनी के मुरीद, जानें तारीफ में क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने धौनी की तारीफ करते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी को बखूबी पता है कि मैच...

जेसन गिलेस्पी हुए कोहली-धौनी के मुरीद, जानें तारीफ में क्या कहा
एजेंसी,एडिलेडWed, 16 Jan 2019 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने धौनी की तारीफ करते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी को बखूबी पता है कि मैच हालात के अनुरूप कैसे खेलना है और यही वजह है कि वह भारत के लिये अभी भी काफी उपयोगी हैं।

महेंद्र सिंह धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया। भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।  गिलेस्पी ने कहा, ''भारत को धौनी के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से अधिक समय से मिल रहा है। वे अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। वे जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला। सिडनी में उसकी पारी धीमी थी लेकिन समझना चाहिये कि क्यो । वह हालात के अनुरूप खेल रहा था।''

पांड्या के पिता ने बताया, ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद क्या है बेटे की हालत

उन्होंने कहा, ''निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना कठिन होता है। एडिलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेला। वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुका है और उसे पता है कि अलग अलग हालात में कैसे खेलना है।''

गिलेस्पी ने विराट कोहली के शतक को शानदार बताते हुए कहा, ''वह विराट कोहली की शानदार पारी थी। कोहली बेहतरीन खिलाड़ी है और अलग ही तरह के बल्लेबाज हैं। उसके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से 50 कम पारियों में 39 शतक और 10000 से अधिक रन।''

ind vs aus odi series: अजहर ने कहा- अगर ऐसा रहा तो 100 सेंचुरी मारेंगे विराट कोहली

उन्होंने कहा, ''हम सभी को पता है कि सचिन तेंदुलकर कितने उम्दा क्रिकेटर थे। विराट कोहली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।''     

लैंगर ने कोहली भी की तुलना तेंदलुकर से की
ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तुलना महान क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर से की है।लैंगर ने विराट की बल्लेबाजी में संतुलन को अविश्वसनीय बताया है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 104 रनों की शतकीय पारी खेली। यह उनका वनडे में 39वां शतक है। मैच के बाद लैंगर से संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या कोहली का उन पर उसी तरह का प्रभाव है जिस तरह तेंदुलकर का था। 

 

 

ind vs aus odi series: मैच के बाद अनुष्का ने विराट के चेहरे के साथ किया ये, देखें वीडियो

लैंगर ने कहा, “मैं दोनों को अपनी टीम में चाहता हूं। सचिन अविश्वसनीय खिलाड़ी थे। मैं उन्हें देखा करता था और ऐसा लगता था कि वह ध्यान लगाए हुए हैं। वह बेहद शांत रहते थे और इसलिए रिकॉर्ड बना गए।”कोच ने कहा, “विराट भी वही चीज कर रहे हैं। वह शांत रहते हैं और काफी प्रतिस्पर्धी हैं। तकनीकी तौर पर उनका संतुलन अविश्वसनीय है।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें