Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni is not hundred percent fit giving his best for Chennai Super Kings in IPL 2024

पूरी तरह फिट नहीं, फिर भी एमएस धोनी ने CSK के लिए खेली 231.25 स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी

एमएस धोनी ने IPL 2024 में CSK के लिए खेली 231.25 स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली, लेकिन मैच के बाद कुछ और ही नजर आया। धोनी 100 फीसदी फिट नहीं थे, लेकिन बैटिंग के टाइम ये नजर किसी को नहीं आया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 1 April 2024 08:49 AM
share Share

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 के पहले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी करने नहीं उतरे तो फैंस निराश थे। भले ही सीएसके ने पहले दो मैच जीते, लेकिन फैंस निराश थे, क्योंकि एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। हालांकि, तीसरे मैच में वे बल्लेबाजी के लिए उतरे और तूफानी पारी खेली, लेकिन मैच के बाद एक बड़ी सच्चाई सामने आई, जिसमें पता चला है कि एमएस धोनी अभी भी 100 फीसदी फिट नहीं हैं और वे फिर भी टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलने में सफल हुए। हालांकि, टीम को लगातार तीसरा मैच नहीं जिता सके। 

दरअसल, एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एमएस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं, लेकिन उनके बाएं पैर की काफ में एक काफ सपोर्ट बंधा हुआ नजर आ रहा है, जो उस समय लगाया जाता है, जब किसी प्रकार का दर्द हो रहा हो। पिछले साल एमएस धोनी घुटने पर इस तरह का कैप लगाए नजर आए थे और आईपीएल 2023 के बाद उन्होंने उसकी सर्जरी कराई थी, लेकिन धोनी ये चोट नई नजर आ रही है, लेकिन एमएस धोनी ने एक बार भी ये महसूस नहीं होने दिया कि वे चोटिल हैं। 

धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वाइजैग के मैदान पर 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 231.25 का था। एमएस धोनी पहले इस तरह की पारियां खेलने के लिए जाने जाते थे, लेकिन पिछले दो सीजन वे बल्लेबाजी के लिए बहुत कम पारियों में खेलने उतरे। वे आखिरी के एक या दो ओवरों में बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। धोनी ने सिर्फ चौके-छक्के लगाने की प्रैक्टिस करते हैं, क्योंकि आखिरी के ओवरों में इसी की जरुरत होती है। धोनी इस बार भी इसमें सफल हुए, लेकिन टीम नहीं जीती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें