फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटMSD पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन का बयान तोड़ सकता है धौनी फैन्स का दिल

MSD पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन का बयान तोड़ सकता है धौनी फैन्स का दिल

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने महेंद्र सिंह धौनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और धौनी की तुलना को लेकर पेन ने ऐसा कुछ कहा कि भारतीय फैन्स उनसे नाराज हो गए...

MSD पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन का बयान तोड़ सकता है धौनी फैन्स का दिल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मैनचेस्टरTue, 26 Jun 2018 08:06 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने महेंद्र सिंह धौनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और धौनी की तुलना को लेकर पेन ने ऐसा कुछ कहा कि भारतीय फैन्स उनसे नाराज हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद पेन ने कहा कि धौनी शानदार हैं लेकिन मौजूदा समय में बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर हैं।

भारत ने PAK को दी पटखनी, वीरू के धाकड़ ट्वीट पर भड़के पाकिस्तानी फैन्स

मेस्सी के B'day के दिन विराट ने रोनाल्डो को बताया GOAT, भड़क उठे फैन्स

बटलर ने सीरीज के आखिरी वनडे में शानदार सेंचुरी ठोकी और अकेले दम पर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई। मैच के बाद जब पेन से बटलर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'वो बेहद शानदार हैं। इस समय वो सीमित ओवरों में दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं।' पेन भी विकेटकीपर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं नहीं समझता की उन्हें चुनौती देने के लिए ज्यादा लोग मौजूद हैं। धौनी भी अच्छे हैं, लेकिन इस समय बटलर अपने खेल के टॉप पर हैं।'

वनडे सीरीज में पेन का घटिया प्रदर्शन

पेन ने कहा, 'वो अपने वनडे खेल को समझते हैं और अपनी ताकतों को जानते हैं।' बटलर ने हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में कुल 275 रन बनाए जिनमें 91, 54 और नॉटआउट 110 के स्कोर शामिल हैं। पेन का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा। इस सीरीज में उनका औसत महज 7.20 का रहा है। उन्होंने इस बात के संदेश दिए हैं कि वो अपने वनडे क्रिकेट के भविष्य के बारे में सोचेंगे।

'वनडे, टी20 में अपने भविष्य के बारे में सोचूंगा'

पेन ने कहा, 'मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने खुद अच्छा नहीं खेला है। मैंने पहले भी कई बार कहा है कि जब आप मेरी उम्र के हो जाते हैं तो आगे के बारे में सोचना बेवकूफी होता है। मैं टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए तैयार हूं और उस फॉरमैट में खेलना जारी रखूंगा। लेकिन बाकी क्रिकेट के बारे में मैं आने वाले दिनों में सोचूंगा।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें