फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटस्पिनर शाहबाज नदीम का खुलासा, धोनी ने दी थी सलाह, गेल से बचना है तो उनको गेंदबाजी ही मत करो

स्पिनर शाहबाज नदीम का खुलासा, धोनी ने दी थी सलाह, गेल से बचना है तो उनको गेंदबाजी ही मत करो

भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने खुलासा किया है कि किस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें क्रिस गेल को गेंदबाजी करने की सलाह दी थी। धोनी की इसी सलाह की वजह से नदीम, क्रिस गेल को आउट करने में सफल...

स्पिनर शाहबाज नदीम का खुलासा, धोनी ने दी थी सलाह, गेल से बचना है तो उनको गेंदबाजी ही मत करो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 Jun 2020 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम ने खुलासा किया है कि किस तरह महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें क्रिस गेल को गेंदबाजी करने की सलाह दी थी। धोनी की इसी सलाह की वजह से नदीम, क्रिस गेल को आउट करने में सफल हो पाए थे। नदीम ने नेट्स में 'चाइनामैन' गेंदबाजी शुरू की। यह बात विजय हजारे ट्रॉफी के एक संस्करण के दौरान की है, जब नदीम धोनी के पास गए और उनसे क्रिस गेल को आउट करने की सलाह मांगी।

शाहबाज नदीम ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर कहा, ''क्यों मैंने फिर से चाइनामैन गेंदबाजी शुरू कर दी, क्योंकि मैं जब भी आईपीएल में खेला था, मैंने क्रिस गेल के खिलाफ कभी गेंदबाजी नहीं की थी। इसलिए यह बात हमेशा मेरे दिमाग में थी और लोग भी यही कहते थे कि क्रिस गेल बाएं हाथ के स्पिनरों को काफी परेशान करते हैं। तो मैं भला इससे कैसे भाग सकता था। इसलिए मैं अक्सर कहता था कि मैं गेल को चाइनामैन गेंदबाजी करूंगा। इसलिए गेल के बारे में सोचते हुए मैंने दो साल तक चाइनामैन गेंदबाजी की प्रैक्टिस की।''

सीएसके ने शेयर किया 12 क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन, धोनी नहीं इस क्रिकेटर के साथ रैना जाना चाहेंगे कॉफी पर

'क्रिस गेल को किस तरह बॉलिंग करना चाहिए'
उन्होंने आगे बताया, ''एक बार जब महेंद्र सिंह धोनी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए आए तो मैंने माही भाई से बात की। मैंने उनसे पूछा कि बाकी सब ठीक है, लेकिन क्रिस गेल को बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में गेंदबाजी करते हुए किस तरह बॉलिंग करना चाहिए।''

'सबसे पहले तो तुम्हें गेल को गेंदबाजी ही नहीं करनी चाहिए'
नदीम ने बताया, ''इसका जवाब देते हुए धोनी ने कहा था- सबसे पहले तो तुम्हें गेल को गेंदबाजी ही नहीं करनी चाहिए। लेकिन अगर भी तुम्हें गेल को बॉलिंग करने की जरूरत पड़े तो उन्हें उनकी चाप (arc) पर गेंद नहीं करने की कोशिश मत करना। या तो उनकी सीमा के बाहर गेंदबाजी करो या उनके पैड के करीब, ताकि वह सिंगल ही ले सके। इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि अगर मैं चाइनामैन गेंदबाजी करूं तो? इस पर धोनी ने कहा कि दि आप उन्हें चाइनामैन गेंदबाजी कर सकते हैं, तो यह बहुत अच्छा है। लेकिन फिर भी, गेंद पर एक निश्चित मात्रा में गति होनी चाहिए।''

2008 IPL ऑक्शन में जानिए क्यों दिल्ली डेयरडेविल्स ने नहीं खरीदा था विराट कोहली को

आईपीएल 2017 में नदीम ने लिया था गेल का विकेट
शाहबाज नदीम को आईपीएल 2017  में क्रिस गेल को गेंदबाजी करने का मौका मिला। नदीम दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे और क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे थे। जब जहीर खान ने नदीम को गेंद सौंपी, तो बाएं हाथ के स्पिनर ने अपने कप्तान को कलाई की स्पिन गेंद क्रिस गेल को डालने की योजना के बारे में बताया। नदीम के इस प्लान ने काम और उनके ओवर की तीसरी गेंद पर गेल आउट हो गए। 

ओवर की तीसरी गेंद पर किया था गेल को आउट
शाहबाज नदीम ने कहा, ''मुझे याद है कि मैंने पहली गेंद फेंकी और उन्होंने (गेल) ने एक तरह का स्लॉग स्वीप खेला। गेंद उनके बल्ले के नीचे के हिस्से पर लगी। उन्होंने डीप मिडविकेट की तरफ बॉल को हिट किया और वह सिंगल के लिए दौड़े। इसके बाद अगली गेंद पर विराट कोहली ने सिंगल लिया और क्रिस गेल एक बार फिर से स्ट्राइक पर आ गए। मैंने खुद से कहा कि मैं चूक गया, हालांकि यह सिर्फ एक सिंगल रन था। लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर मेरा आत्मविश्वास वापस लौटा। मैंने उन्हें चाइनामैन गेंदबाजी की और वह मिडविकेट पर लपके गए। जहीर भाई ने उनका विकेट लपका।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें