Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni flaunts biceps during practice session CSK IPL 2023 Chennai Super Kings

41 की उम्र में धोनी ने दिखाया '16 का डोला', वायरल हुई तस्वीर

सीएसके के प्रैक्टिस सेशन की वायरल तस्वीर में धोनी का बाइसेप्स चमकता हुआ दिख रहा है। लगभग 42 साल की उम्र में भारतीय पूर्व कप्तान की ऐसी फिटनेस देखकर फैंस समेत पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 17 March 2023 07:09 AM
share Share

आईपीएल 2023 का आगाज होने में महज कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में हर टीम के खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहाने में लगे हैं। पिछले दिनों चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। इस तस्वीर में धोनी बड़ा शॉट खेलते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में खास बात यह नहीं है कि धोनी बड़ी हिट लगा रहे हैं, बल्कि इसमें खास बात उनका बाइसेप्स (आर्म साइज) यानि डोला है। धोनी इस साल 7 जुलाई को पूरे 42 साल के हो जाएंगे, इस उम्र में भारतीय पूर्व कप्तान की ऐसी फिटनेस देखकर फैंस समेत पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान हैं।

साले की शादी में रोहित शर्मा ने बीवी रितिका सजदेह के साथ लगाए ठुमके- Video देखा क्या?

धोनी का ये हो सकता है आखिरी आईपीएल

धोनी ने कुछ समय पहले अपनी ख्वाइश जाहिर की थी कि वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल का आखिरी मैच खेलना चाहते हैं। कोविड-19 की वजह से पिछले दो सीजन में धोनी अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेल पाए, लेकिन इस साल आईपीएल अपने पुराने रंग में लौट रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 4 बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने वाले धोनी बतौर खिलाड़ी इस लीग से संन्यास ले लेंगे। हालांकि खबरे हैं कि अगले साल से वह टीम से बतौर सपोर्टिंग स्टाफ जुड़े रहेंगे, हो सकता है धोनी सीएसके के बतौर मेंटोर मैदान पर उतरें।

बता दें, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूद खिलाड़ियों को छोड़कर सभी प्लेयर्स अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने लगे हैं। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज आज यानि 17 मार्च से होने जा रहा है। 22 मार्च को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा और इसके बाद यह खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ जाएंगे।

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबले गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें