Most Runs in 2022: तीनों फॉर्मेट के तीन महारथी बल्लेबाज, पूरे साल धमाल मचाकर बने टॉप स्कोरर, ये नाम कर देगा हैरान
Highest Runs Scorer in 2022: साल 2022 में क्रिकेट में काफी धूम-धड़ाका हुआ। तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। जानिए, साल के तीन महारथी बल्लेबाज कौन हैं?

इस खबर को सुनें
साल 2022 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से काफी हलचल भरा रहा। टी20 विश्व कप से लेकर एशिया कप तक का आयोजन हुआ। वहीं, टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खिलाड़ियों ने जमकर अपने जौहर दिखाए। बल्लेबाजों ने कई नए कीर्तिमान स्थापित किया तो कई पुराने बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। इस साल तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग बल्लेबाजों ने धमाल मचाया। चलिए, आपको तीनों टॉप स्कोरर के आंकड़े बताते हैं।
टेस्ट क्रिकेट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 2022 में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 69.64 के औसत और 54.94 के स्टाइक रेट से कुल 1184 रन जुटाए। उन्होंने चार सेंचुरी लगाईं और 7 अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उनके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का रहै, जिन्होंने इस साल 15 मैचों में 1098 रन बनाए। इस लिस्ट में टॉप-15 में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। ऋषभ पंत (7 मैचों में 680) 16वें स्थान पर हैं।
वनडे क्रिकेट
पूरे साल वनडे क्रिकेट में जिस खिलाड़ी का सबसे ज्यादा जलवा रहा, उसका नाम जानकर शायद आप रह जाएं। दरअसल, यह खिलाड़ी नामीबिया का कप्तान मेरवे गेरहार्ड इरास्मस है। इरास्मस ने 2022 में 21 वनडे मैच खेले और 956 रन बनाए। उन्होंने यह रन 56.23 के औसत और 78.23 के स्ट्राइक रेट से जोड़े। उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक ठोके। टॉप-10 लिस्ट में केवल एक भारतीय बल्लेबाज है। श्रेयस अय्यर 17 मैचों में 724 रन बनाकर सातवें नंबर पर हैं।
टी20 अंतरराष्ट्रीय
भारत के 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव के लिए 2022 शानदार रहा। उन्होंने ना सिर्फ आईसीसी टी20 रैंकिग में नंबर वन स्थान हासिल किया बल्कि इस साल सबसे छोटे फॉर्मेट के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 के औसत और 187.43 के शानदाप स्ट्राइक रेट से 1164 रन जुटाए। उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए। उनके बाद लिस्ट में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (991) और भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (781) हैं।