फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVirat Kohli vs Babar Azam: आउट ऑफ फॉर्म विराट के बल्ले से भी निकले हैं खूब रन, 2018 के बाद से आंकड़ों में जानें कौन है बैटिंग में किंग

Virat Kohli vs Babar Azam: आउट ऑफ फॉर्म विराट के बल्ले से भी निकले हैं खूब रन, 2018 के बाद से आंकड़ों में जानें कौन है बैटिंग में किंग

2018 से लेकर अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम टॉप पर हैं, लेकिन विराट कोहली भी उनसे कुछ ज्यादा पीछे नहीं हैं। आउट ऑफ फॉर्म विराट के बल्ले से भी खूब रन निकले हैं।

Virat Kohli vs Babar Azam: आउट ऑफ फॉर्म विराट के बल्ले से भी निकले हैं खूब रन, 2018 के बाद से आंकड़ों में जानें कौन है बैटिंग में किंग
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 22 Aug 2022 11:41 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से भले ही आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद उनके बल्ले से रन कम नहीं निकले हैं। 2018 से लेकर अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बाबर आजम इस लिस्ट में टॉप पर विराजमान हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं। पिछले चार सालों में बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं।

इसे भी पढ़ेंः केएल राहुल आखिरी वनडे में इन 3 खिलाड़ियों को देंगे डेब्यू का मौका?

बाबर आजम ने 1 जनवरी 2018 के बाद से कुल 147 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 54.34 की औसत और 80.99 के स्ट्राइक रेट से कुल 7771 रन निकले हैं। बाबर ने इस दौरान 18 शतक और 58 अर्धशतक ठोके हैं। इस दौरान बाबर आजम 20 बार नॉटआउट रहे हैं। बाबर को मौजूदा समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है और उनके रिकॉर्ड्स भी इसकी गवाही देते हैं।

इसे भी पढ़ें आंद्रे रसेल की टीम ने बनाया 'द हंड्रेड' के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

बात अगर विराट कोहली की करें तो उन्होंने 1 जनवरी 2018 के बाद से अभी तक कुल 143 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। विराट ने इस दौरान 51.17 की औसत और 75.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 7472 रन बनाए हैं। विराट ने इस दौरान 18 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं। नवंबर 2020 के बाद हालांकि विराट के बल्ले से एक भी सैंकड़ा नहीं निकला है। विराट इस मामले में बाबर से 299 रन पीछे हैं।

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट हैं, जिन्होंने 126 मैचों में 47.82 की औसत से 7269 रन बनाए हैं। रूट के बल्ले से इस दौरान कुल 21 शतक और 32 अर्धशतक निकले हैं। चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 142 इंटरनेशनल मैचों में 45.97 की औसत से 6528 रन बनाए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कपु का मैच खेला जाना है। एशिया कप के दौरान विराट कोहली और बाबर आजम के बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

(स्टैट क्रिकइंफो से लिए गए हैं, ये 1 जनवरी 2018 से 22 अगस्त 2022 के बीच के हैं।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें