मोर्ने मोर्केल होंगे पाकिस्तान की टीम के गेंदबाजी कोच, टीम डायरेक्टर करेंगे Work From Home
साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल पाकिस्तान की टीम के गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि टीम डायरेक्टर के तौर पर मिकी आर्थर होंगे, जो Work From Home करेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने नए कोचिंग स्टाफ को हायर करने का फैसला किया है। यहां तक कि कुछ नाम फाइनल हो गए हैं, जिनका आधिकारिक ऐलान होना बाकी हैं। इनमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच के अलावा टीम के डायरेक्टर का भी फैसला हो चुका है। पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटरों को एंट्री मिली है। टीम डायरेक्टर से लेकर गेंदबाजी कोच तक साउथ अफ्रीका के हैं।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल होंगे, जो इस समय आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजी कोच हैं। वहीं, बल्लेबाजी कोच की भूमिका एंड्रयू पुटिक संभालने वाले हैं, जबकि टीम डायरेक्टर के तौर पर मिकी आर्थर का साथ मिलेगा। हालांकि, वे डर्बीशायर के हेड कोच बने रहेंगे, लेकिन पाकिस्तान के लिए Work From Home यानी रिमोटली काम करेंगे।
ऑनलाइन कोचिंग?
अभी तक ऑनलाइन कोचिंग शिक्षा के क्षेत्र में तो बढ़ रही है, लेकिन खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार होगा। आप मैदान पर रहकर जो काम कर सकते हैं, वह ऑनलाइन रहकर नहीं कर सकते। ऐसे में क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ये फैसला सही है कि वे मिकी आर्थर के साथ इस तरह से करार करें? एक बड़ा सवाल यह भी है कि क्या मिकी आर्थर से अच्छा कोई विकल्प पाकिस्तान के पास नहीं है?
पाकिस्तान के सपोर्ट स्टाफ में सभी विदेशी शख्स होंगे। पाकिस्तान के पूर्व फील्डिंग कोच ग्रांड ब्रैडबर्न हेड कोच की भूमिका में हो सकते हैं। वहीं, क्लिफ डिकोन (फीजियोथेरेपिस्ट) और ड्रिकुस साईमैन (स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग को) टीम के साथ बने रहेंगे। मोर्केल को अब कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है, लेकिन पुटिक को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का उतना अनुभव नहीं है, लेकिन वे कोचिंग की दुनिया में काफी अनुभवी हैं।
क्या बांग्लादेश में वर्ल्ड कप 2023 के मैच खेलेगा पाकिस्तान? जानिए ICC अधिकारी ने क्या कहा
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ब्रैडबर्न 2021 में इस्तीफा देने से पहले तीन साल से अधिक समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिस्टम में रहे थे। उन्होंने हाई परफॉर्मेंस सेंटर में नई भूमिका संभालने से पहले सितंबर 2018 से राष्ट्रीय पुरुष टीम के फील्डिंग कोच के रूप में काम किया था, लेकिन मई 2020 में जब राष्ट्रीय अकादमी को नया रूप दिया गया तो उन्होंने अनुबंध खत्म होने से 18 महीने पहले नौकरी छोड़ दी।