मेरे दुश्मन ने बदनाम किया मगर मेरी मौत के बाद...मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने ये क्या कह दिया
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधा है। बता दें कि शमी और हसीन जहां का कोर्ट में तलाक केस चल रहा है।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर पोस्ट शेयर करती हैं। उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। हसीन जहां वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी जमकर ट्रोल हुईं। उन्होंने अब अपने हेटर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरे दुश्मन ने बदनाम करने की बहुत कोशिश मगर उनका नाम हो गया। बता दें कि शमी और हसीन जहां का कोर्ट में तलाक केस चल रहा है। दोनों लंबे समय से अलग रहे हैं।
हसीन जहां ने मंगलवार (21 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा है, ''मेरे दुश्मन ने मुझे इतना बदनाम करना चाहा, अब कौन बेवकूफ को समझाए, मेरा इतना नाम हो गया कि मेरी मौत के बाद भी लोग मुझे याद करेंगे।'' गौरतलब है कि हसीन जहां ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत की हार के बाद एक वीडियो शेयर किया, था, जिसपर लोग बहुत भड़के उठे थे। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया, उसमें शाहरुख खान की आवाज में एक डायलॉग था, ''कितने भी दुख आएं, कितने भी गम आएं। कितनी ऊंचाई आए, कितनी भी नींचाई आए। आखिर में अच्छे लोग जरूरत जीतते हैं।''
शमी और हसीन जहां की साल 2014 में शादी हुई थी। दोनों की एक बेटी है। हसीन जहां ने 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कुछ दिन पहले शमी को लेकर कहा कि वह जितने अच्छे खिलाड़ी हैं अगर उतने ही अच्छे इंसान भी होते तो हम एक अच्छा जीवन जी सकते थे। मैं और मेरी बेटी एक खुशहाल जीवन जी सकते थे। यह और भी अधिक सम्मान की बात होती, यदि वह न केवल एक अच्छे खिलाड़ी होते बल्कि एक अच्छे पति और एक अच्छे पिता भी होते। मालूम हो कि शमी ने वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 24 विकेट चटकाए। भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।