फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमोहम्मद सिराज को मिली क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन पर साथी खिलाड़ी से 'वॉर्निंग', कहा, 'ऐसे जंप से दूर रहो'

मोहम्मद सिराज को मिली क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन पर साथी खिलाड़ी से 'वॉर्निंग', कहा, 'ऐसे जंप से दूर रहो'

Mohammed Siraj and Mohammed Shami Interview: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बढ़त बना ली है। पहले मैच में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की। भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीता।

मोहम्मद सिराज को मिली क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन पर साथी खिलाड़ी से 'वॉर्निंग', कहा, 'ऐसे जंप से दूर रहो'
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 18 Mar 2023 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेला गया पहला वनडे 5 विकेट से अपने नाम किया। मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की एक ना चली। ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ढेर हो गई। मिशेल मार्श (81) को छोड़कर कोई भी प्लेयर 30 का आंकड़ा पारी नहीं कर सका। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। सिराज ने 5.4 ओवर में 29 जबकि शमी ने 6 ओवर में 17 रन खर्च किए। सिराज ने एक और शमी ने दो मेडन ओवर डाले।

मुंबई वनडे के बाद सिराज और शमी का बीसीसीआई टीवी पर एक इंटरव्यू हुआ, जिसमें दोनों ने कई पहलुओं पर बात की। उसी दौरान सिराज ने बताया कि वह उछलकर विकेट का जश्न इसलिए मनाते हैं क्योंकि फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैन हैं। हालांकि, सिराज को तभी अपने सेलिब्रेशन स्टाइल को लेकर शमी से एक वॉर्निंग भी मिल गई।

दरअसल, शमी ने सिराज से सवाल पूछा कि आपके सेलिब्रेशन का क्या राज है? इसपर सिराज ने कहा, ''मेरे सेलिब्रेशन का सिंपल है। मैं रोनाल्डो को फॉलो करता हूं। उसका फैन हूं। इसी वजह से मैं उसकी तरह सेलिब्रेट करता हूं। जब कोई खिलाड़ी बोल्ड होता है, मैं तभी ऐसा सेलिब्रेशन करता हूं। फाइन लेग वगैरह पर कैच जाती है तो मैं उछलकर जश्न नहीं मनाता।'' इतना सुनने के बाद शमी कहते हैं, ''एक सलाह है। अच्छी बात है कि आप किसी के फैन हैं लेकिन बतौर तेज गेंदबाज आपको ऐसे जंप करने से थोड़ा दूर रहना चाहिए।'' 

गौरतलब है कि सिराज ने पहले वनडे में ट्रेविस हेड (5), सीन एबॉट (0) और एडम जन्पा (0) को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने हेड को बोल्ड किया और अन्य प्लेयर को कैच कराया। सिराज ने हेड को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया और रोनाल्डो स्टाइल में जश्न मनाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें