Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami tweets after ruled out from Bangladesh ODIs says No matter how many times I have been hurt

IND vs BAN : बांग्लादेश वनडे सीरीज से बाहर होने पर शमी हुए इमोशनल, इलाज की तस्वीरें शेयर करके बताई मन की बात

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण बंगलादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

IND vs BAN : बांग्लादेश वनडे सीरीज से बाहर होने पर शमी हुए इमोशनल, इलाज की तस्वीरें शेयर करके बताई मन की बात
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Dec 2022 09:24 AM
हमें फॉलो करें

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है।

मोहम्मद शमी ने इलाज की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ''सामान्य तौर पर चोट आपको हर पल की कद्र करना सिखाती है। मुझे अपने पूरे करियर में चोटें लगी हैं। यह आपको दृष्टिकोण देता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कितनी बार चोट लगी है, मैंने उस चोट से सीखा है और अब और भी मजबूत होकर वापसी करूंगा।''

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा,'' तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट लगी है और अभी वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं। वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। अखिल भारतीय चयन समिति ने शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है।'' 

शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला। बंगाल का यह तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप को देखते हुए इस प्रारूप में भारतीय टीम का अहम अंग है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अब तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन के कंधों पर होगा।

दीपक चाहर हुए मलेशियाई एयरलाइन्स से दुखी, बिजनेस क्लास में नहीं मिला खाना और सामान भी खोया

शमी अगर टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाते हैं तो यह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए प्रत्येक मैच जीतना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें