भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बुरी तरह फंस गए हैं। एक ओर, हसीन जहां के आरोपों पर पुलिस ने शमी के खिलाफ हिंसा, हत्या जैसी धराएं लगाकर केस दर्ज किया है, तो दूसरी ओर बीसीसीआई ने उनके कॉन्ट्रैक्ट पर रोक लगाई है और साथ ही आईपीएल में उनके खेलने पर भी संशय है। लेकिन इन मुसीबतों के बावजूद शमी का कहना है कि वो अब भी हर कदम पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।
IPL 2018: पुलिस केस दर्ज होने के बाद आईपीएल से भी आउट हो सकते हैं शमी
मोहम्मद शमी ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल को शनिवार को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने खुद पर लगे तमाम आरोपों को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान शमी ने कहा, 'मुझे नहीं मालूम कि अचानक उन्हें (हसीन जहां) क्या हो गया। ये मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश है। इसमें किसी तीसरे का हाथ हो सकता है।' उन्होंने कहा कि अगर हम दोनों की बीच इतनी दिक्कत थी तो पहले सामने आ जाती, ये 3-4 दिन में कोई और शख्स इन आरोपों को लेकर आया है।
गंभीर आरोपों से घिरे मोहम्मद शमी हुए 'अंडरग्राउंड', घर पर लगा ताला
ऑडियो क्लिप की जांच हो
शमी की पत्नी द्वारा आज एक ऑडियो क्लिप जारी की गई, जिसमें हसीन जहां ने शमी की आवाज शामिल होने का दावा किया है। टीवी इंटरव्यू के दौरान इस ऑडियो क्लिप पर शमी ने कहा कि इस क्लिप में सुनाई दे रही आवाज की जांच होनी चाहिए । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये क्लिप मेरे लिए बड़ा मुद्दा नहीं है।
अगली स्लाइड में पढ़ें- किस सवाल पर भावुक हो गए शमी