स्टीव स्मिथ के साथ कहासुनी पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, ऐसा नहीं करेंगे तो गेंदबाजी पर असर पड़ता है
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ और मोहम्मद सिराज के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली थी। सिराज ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसे मस्ती मजाक करना अच्छा रहता है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का खिताब किस टीम के सिर सजेगा इसका फैसला बस अब तीन दिनों के अंदर ही हो जाएगा। लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी जंग जारी है। पहले दो दिनों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्राइविंग सीट पर बनी हुई है और भारत को मैच में वापसी करने के लिए अब चमत्कार की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवा चुकी है, जबकि स्कोरकार्ड पर उसके खाते में अभी महज 151 रन दर्ज हैं। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शतक ठोका था। सिराज के ओवर में लगातर दो चौकों के साथ स्मिथ ने अपना शतक पूरा किया था। जिसके बाद इन दोनों के बीच मैदान पर कुछ कहासुनी भी हो गई थी। स्मिथ के शतक के बाद जब सिराज अगली गेंद फेंकने आ रहे थे, तो स्मिथ स्टंप्स से हट गए थे और अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया। जिसके बाद सिराज ने गेंद स्मिथ की ओर फेंक दी थी, दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी।
इसे भी पढ़ेंः PAK के 'खास' फैन के साथ हरभजन सिंह ने किया ऐसा, वीडियो हो गया वायरल
इस बारे में जब सिराज से प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं था, हम मजे ले रहे थे। हम बस इसका मजा ले रहे थे, अगर आप मैच के बीच में मजे लेते रहते हैं, तो आपका दिमाग शांत रहता है, और अगर आप जरूरत से ज्यादा दबाव लेते हैं, तो ऐसे में इसका असर आपकी गेंदबाजी पर भी पड़ता है। तो हमारे बीच ऐसी कोई कहासुनी वाली बात नहीं थी।' सिराज ने हंसते हुए ये सारी बातें कही थीं।
इसे भी पढ़ेंः WTC Final: कैसे भारत कर सकता है वापसी, कार्तिक ने बताया मास्टर प्लान
सिराज ने भारत की ओर से इस मैच में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। सिराज ने 28.3 ओवर में 108 रन खर्चकर चार विकेट चटकाए। सिराज ने उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, पैट कमिंस और नाथन लियोन को आउट किया।
