SL vs AFG: मोहम्मद नबी ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, 39 साल की उम्र में शतक ठोककर रचा इतिहास
Mohammad Nabi Century: अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली। 39 वर्षीय नबी ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कमाल की बैटिंग की। उन्होंने 130 गेंदों का सामना करने के बाद 136 रन बनाए, जो उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए। यह उनके वनडे करियर की दूसरी सेंचुरी है। नबी ने अजमतुल्लाह उमरजई (115 गेंदों में नाबाद 149) के साथ छठे विकेट के लिए 242 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की। दोनों ने उस वक्त मोर्चा संभाला, जब अफगानिस्तान की आधी टीम 55 रन पर पवेलियन लौट गई थी।
हालांकि, नबी और उमरजई की धमाकेदार पारी पर पानी फिर गया क्योंकि श्रीलंका ने 42 रन से मैच अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने 381/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट खोकर 339 रन बटोरे। अफगानिस्तान को भले ही हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन नबी ने इतिहास रच डाला। वह वनडे में अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने साथ ही भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
नबी वनडे इतिहास के छठे सबसे उम्रदराज शतकवीर बन गए हैं। उन्होंने 39 साल और 39 दिन की उम्र में सेंचुरी बनाकर यह कारनमा अंजाम दिया। वहीं, सचिन सातवें नंबर पर खिसक गए हैं, जिन्होंने 38 साल और 327 दिन की उम्र में मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में शतक जमाया था। यह सचिन के इंटरनेशनल करियर का 100वां और अंतिम शतक था। बता दें कि वनडे में सबसे अधिक उम्र में सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड यूएई के खुर्रम खान (43 साल 162 दिन) के नाम दर्ज है।
गौरतलब है कि नबी ने उमरजई के अफगानिस्तान की ओर से वनडे में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड असगर अफगान और समीउल्लाह शिनवारी की जोड़ी के खाते में था, जिन्होंने 164 रन जुटाए। नबी और उमरजई की दमदार बल्लेबाजी से पहले श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने डबल सेंचुरी जड़ी। उन्होंने 139 गेंदों में 20 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन बनाए। वह वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई प्लेयर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।