Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Kaif says there is no complete fielder like him or Yuvraj singh in current team India

वर्तमान टीम इंडिया में उनके या युवराज सिंह जैसा कोई कम्पलीट फील्डर नहीं: मोहम्मद कैफ

अपने जमाने के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक मोहम्मद कैफ का मानना है वर्तमान भारतीय टीम में उनके या युवराज सिंह जैसा कोई संपूर्ण क्षेत्ररक्षक नहीं है। कैफ से जब उनके जमाने की तुलना में भारतीय टीम...

Mohan Kumar एजेंसी, नई दिल्लीSun, 10 May 2020 10:20 PM
share Share
Follow Us on

अपने जमाने के बेहतरीन क्षेत्ररक्षकों में से एक मोहम्मद कैफ का मानना है वर्तमान भारतीय टीम में उनके या युवराज सिंह जैसा कोई संपूर्ण क्षेत्ररक्षक नहीं है। कैफ से जब उनके जमाने की तुलना में भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वर्तमान टीम की कमजोरियों के बारे में बताया। अपने जमाने में युवराज सिंह प्वॉइंट और कैफ एक्स्ट्रा कवर पर मुस्तैदी से खड़े रहते थे। इन दोनों ने अपने बल्लेबाजी कौशल के साथ साथ क्षेत्ररक्षण के कारण भी भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की थी।

कैफ ने यूट्यूब चैनल 'स्पोर्टस्क्रीन' से कहा कि संपूर्ण क्षेत्ररक्षक बनने के लिए आपको कैच लेने में माहिर बनना होगा, आपका निशाना सटीक होना चाहिए। आप तेज गति से भागने में सक्षम होना चाहिए और तेजी से निकलती गेंद को पकड़ने के लिए आपके पास सही तकनीक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम खेला करते थे तो मैंने और युवराज ने क्षेत्ररक्षण के कारण भी अपनी छाप छोड़ी। आज आपको भारतीय टीम में कई अच्छे क्षेत्ररक्षक मिलेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको कोई ऐसा खिलाड़ी दिखेगा जो क्षेत्ररक्षक के रूप में संपूर्ण पैकेज हो।

कैफ ने कहा कि एक खिलाड़ी जो स्लिप में कैच ले सकता है, जो शॉर्ट लेग पर कैच ले सकता है, जो तेज दौड़ने में माहिर हो और लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण कर सकता हो। मुझे (वर्तमान टीम में) ऐसे खिलाड़ी की कमी लगती है। इस 39 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि रवींद्र जडेजा उम्र बढ़ने के साथ बेहतर क्षेत्ररक्षक बनता जा रहा है लेकिन भारत की स्लिप में कैचिंग में अब भी बहुत सुधार की संभावना है। उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा अच्छा क्षेत्ररक्षक है। असल में वह उम्र बढ़ने के साथ बेहतर होता जा रहा है। उसके क्षेत्ररक्षण में सुधार हो रहा है। लेकिन भारत का स्लिप का क्षेत्ररक्षण थोड़ा कमजोर है।

सीमित ओवरों की क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा में से सर्वश्रेष्ठ कौन की चर्चा के बारे में कैफ ने कहा कि अगर ये दोनों भिन्न टीमों से खेल रहे हों तो वह मुंबई के खिलाड़ी का खेल देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी शहर में एक साथ दो मैच खेले जा रहे हों तथा एक में विराट और दूसरे में रोहित खेल रहा हो तो फिर मैं वह मैच देखने के लिये जाऊंगा जिसमें रोहित शर्मा खेल रहा होगा। कैफ ने कहा कि निसंदेह विराट का टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट दोनों में शानदार रिकॉर्ड है लेकिन रोहित की बल्लेबाजी में कलात्मकता है। वह ऐसा बल्लेबाज है जो गेंदों की धुनाई करता है और गेंदबाज को इसका अहसास भी नहीं होने देता। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें