फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवसीम जाफर विवाद में मोहम्मद कैफ ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सुनाया सचिन तेंदुलकर का पुराना किस्सा 

वसीम जाफर विवाद में मोहम्मद कैफ ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सुनाया सचिन तेंदुलकर का पुराना किस्सा 

वसीम जाफर के उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से ही विवाद बढ़ गया था।  उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने वसीम जाफर पर यह आरोप लगाया था कि वह मुस्लिम खिलाड़ी का...

वसीम जाफर विवाद में मोहम्मद कैफ ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सुनाया सचिन तेंदुलकर का पुराना किस्सा 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 13 Feb 2021 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

वसीम जाफर के उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद से ही विवाद बढ़ गया था।  उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने वसीम जाफर पर यह आरोप लगाया था कि वह मुस्लिम खिलाड़ी का सिलेक्शन चाहते लेकिन इस पर आम सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। हालांकि पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इसे बेबुनियाद करार दिया था। अब इस पूरे प्रकरण पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी राय दी है, और लोगों से पूछा खेल में धर्म कहां से आ गया ?

मनोज ने बताया विराट की टीम क्यों नहीं जीत पा रही IPL की ट्राॅफी

'इंडियन एक्सप्रेस' में कैफ लिखते हैं, 'मैंने भी यूपी के लिए खेला, देश के लिए खेला, काउंटी क्रिकेट खेला लेकिन मुझे कभी धर्म के आधार पर कुछ नहीं कह गया।' उन्होंने कहा, 'सचिन तेंदुलकर अपने बैग में साईं बाबा की तस्वीर रखते थे। लक्ष्मण अपने भगवान, जहीर, हरभजन अपने-अपने आस्था के हिसाब चीजें रखते थे। हम सभी देश के लिए एक जुट होकर खेलते थे। इसलिए बाकि चीजें कभी चर्चा में आई ही नहीं।' 

मनोज ने बताया विराट की टीम क्यों नहीं जीत पा रही IPL की ट्राॅफी

कैफ से पहले कई अन्य क्रिकेटर भी अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी इस पर हस्ताक्षेप की मांग की थी। जाफर भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें