मोहम्मद कैफ का दावा- 'CSK कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, दे चुके हैं बहुत सारे हिंट्स'
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में महेंद्र सिंह धोनी ऐसे कई सारे हिंट्स दे चुके हैं कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। वह अगला सीजन नहीं खेलेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? यह सवाल इस समय हर क्रिकेट फैन के दिमाग में चल रहा है। 41 साल के धोनी का खिलाड़ी के तौर पर यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। हालांकि खुद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान धोनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इतना ही नहीं हमेशा की तरह धोनी ने अपने बयानों से सबको कनफ्यूज जरूर किया है। धोनी से जब रिटायरमेंट को लेकर एक मैच के बाद पूछा गया था, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था ऐसा आप कह रहे हैं मैं नहीं... वहीं सीएसके के पूर्व क्रिकेटर और धोनी के अच्छे दोस्त सुरेश रैना ने बताया था कि धोनी ने कहा है कि वह ट्रॉफी जीतकर एक सीजन और खेलेंगे। इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने दावा किया है कि धोनी का यह आखिरी सीजन है और वह अगले सीजन में खेलते हुए नहीं नजर आएंगे।
स्टार स्पोर्ट्स पर कैफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि एमएस धोनी ने काफी सारे हिंट्स दे दिए हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है। वह चाहते हैं कि दुनिया तुक्का लगाते रहे, लेकिन यह तो उनका नेचर ही है। लेकिन मुझे ऐसा आभास हो रहा है कि वह अगला आईपीएल सीजन नहीं खेलेंगे।' कैफ ने इसके अलावा सुनील गावस्कर के धोनी के ऑटोग्राफ लेने वाली बात पर भी ्अपना विचार रखा।
उन्होंने कहा, 'हमने कभी भी सनी सर को नहीं देखा कि उन्होंने किसी भी क्रिकेटर का ऑटोग्राफ लिया हो, सुनील गावस्कर जैसे महान क्रिकेटर का धोनी का ऑटोग्राफ लेना दिखाता है कि धोनी कितने महान क्रिकेटर हैं।'