फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट20 साल पहले आज ही के दिन मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने जीता था पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप

20 साल पहले आज ही के दिन मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने जीता था पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में आज यानी 28 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। आज...

20 साल पहले आज ही के दिन मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने जीता था पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 28 Jan 2020 09:08 AM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में आज यानी 28 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। आज का दिन अंडर 19 क्रिकेट में भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज से 20 साल पहले 28 जनवरी 2000 के दिन मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने पहली बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। भारत ने चार बार इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया है। मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में चार बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आज अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से 20 साल पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत की तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 खेल रही टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं।

ICC U-19 World Cup 2020: ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बरकरार रखने उतरेगा भारत, कलाई के स्पिनरों पर होंगी नजरें

INDvsNZ: वर्कआउट के दौरान देखें विराट कोहली का ये स्टंट- VIDEO

मोहम्मद कैफ 2000 में अंडर- 19 टीम के कप्तान थे और भारत को वर्ल्ड कप जीता कर वापस लौटे थे। कैफ ने उन यादों को ताजा करते हुए लिखा- इस जीत को 20 साल का समय गुजर गया, जब हमने वर्ल्ड कप जीता था। मेरे लिए यह सम्मान की बात थी कि मैंने इस टीम का नेतृत्व किया। मैं अंडर-19 टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे खिताब को डिफेंड करेंगे।''

बता दें कि 39 साल के मोहम्मद कैफ ने 28 जनवरी 2000 को फाइनल में टीम का नेतृत्व किया था। फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 178 रन पर ढेर कर दिया। जेहान मुबारक 58 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। शलभ श्रीवास्तव ने तीन विकेट लिए। 179 का पीछा करते हुए भारत ने 94 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

मोहम्मद कैफ 18 रन बनाकर आउट हो गए थे। युवराज सिंह ने 27 रन की पारी खेली थी।अंत में रतिंदर सिंह सोढ़ी और नीरज पटेल ने 56 गेंदें शेष रहते टीम को जीत दिला दी। सोढ़ी ने नाबाद 39 और पटेल ने नाबाद 34 रन की पारी खेली थी। गौरतलब है कि भारत फिलहाल अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहा है। प्रियम गर्ग टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें