फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर अजहरुद्दीन ने कही यह बात

विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर अजहरुद्दीन ने कही यह बात

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मौजूदा दौर का सबसे सफल बल्लेबाज माना जाता है। 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोहली फिलहाल आईसीसी की वनडे...

विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर अजहरुद्दीन ने कही यह बात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 30 Jul 2020 02:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मौजूदा दौर का सबसे सफल बल्लेबाज माना जाता है। 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। कोहली फिलहाल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। वहीं, टेस्ट रैंकिंग में उनका दूसरा नंबर है। इस भारतीय 'रन मशीन' ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट लोहा मनवाया है। वह देश और विदेश दोनों जगह सफल हुए हैं। पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान बाबर आजम से अक्सर उनकी तुलना होती है। हालांकि, बाबर कोहली से अपनी तुलना को कभी सही नहीं मानते। 
बाबर पाकिस्तान के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं। वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में रन बना रहे हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना पर अपनी राय दी है।

अजहरुद्दीन ने कहा कि बाबर को कोहली के बराबर पहुंचने में अभी लंबा समय लगेगा। अजहरुद्दीन ने कहा, ''वह तुलना में यकीन नहीं करते, लेकिन यह मानते हैं कि बाबर आजम में पाकिस्तान का टॉप बल्लेबाज बनने की क्षमता है।''

इयोन मोर्गन ने किया खुलासा- '2019 में इंग्लिश क्रिकेटरों को आईपीएल में भेजना सोचा-समझा प्लान था'

उन्होंने कहा, ''बाबर आजम अभी युवा हैं, उन्हें बहुत क्रिकेट खेलना है। बेशक वह पाकिस्तान के महान बल्लेबाज बन सकते हैं, लेकिन मैं किसी तरह की तुलना में भरोसा नहीं करता। यदि कोई अच्छा बल्लेबाज है तो उसकी बल्लेबाजी का आनंद उठाना चाहिए। उसकी प्रशंसा होनी चाहिए ना कि उसकी किसी से तुलना।''

बिहार और असम में बाढ़-पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए विराट-अनुष्का

बता दें कि बाबर आजम आगामी इग्लैंड सीरीज में खेलते दिखाई देंगे। इस सीरीज का आगाज 5अगस्त से हो रहा है। इस सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस  दाएं  हाथ के बल्लेबाज से काफी उम्मीदें हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में उन पर रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। वह मेजबान इंग्लैंड से सीरीज जीतना चाहेंगे। हाल ही में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज  में 2-1 से हराकर विजडन ट्रॉफी अपने नाम की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें